Asia Cup 2025 IND vs PAK Live Streaming: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 सितंबर को होने जा रहा है। ये रोमांचक मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस रोमांचक मुकाबले के लिए दोनों टीमें तैयार हैं। भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट ग्राउंड पर भिड़ंत का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है, लेकिन इस बार माहौल कुछ हल्का दिखाई दे रहा है, जिसकी वजह है भारत में इस मैच का विरोध होना। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत के लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ काफी गुस्सा है, जिसके चलते कुछ फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स इस मैच का विरोध कर रहे हैं।
कितने बजे खेला जाएगा भारत-पाक मैच?
भारत और पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा। वहीं इस मैच के लिए टॉस 7:30 बजे होगा, जहां दोनों टीमों के कप्तान पिच पर मौजूद होंगे। जहां सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया तो वहीं सलमान आगा पाकिस्तान की कप्तानी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:-IND vs PAK: अभिषेक शर्मा को 1 साल से था इंतजार, अब सूफियान मुकीम से होगा हिसाब बराबर
कहां-कहां देख सकते हैं मैच लाइव?
वैसे तो इस मैच का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर होगी, लेकिन इस मैच को आप फैन कोड पर भी देख सकते हैं।
Fast & Furious vs UAE, India now await a 𝐁𝐋𝐎𝐂𝐊𝐁𝐔𝐒𝐓𝐄𝐑 clash vs arch rivals Pakistan 👀💥#INDvPAK 👉 LIVE TOMORROW, 7 PM onwards, on the Sony Sports Network TV channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 pic.twitter.com/O3DuNNj4VT
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 13, 2025
हरभजन सिंह ने किया मैच का विरोध
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर कहा “भारत-पाकिस्तान मैच हमेशा सुर्खियों में रहता है। लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के बाद, सबने कहा कि क्रिकेट नहीं होना चाहिए और न ही व्यापार।”
उनका मानना है कि जब तक दोनों देशों के बीच संबंध अच्छे न हो तो क्रिकेट मैच और किसी भी तरह का व्यापार नहीं होना चाहिए और यही मेरी सोच है। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में भी भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेला था, उस वक्त भी हरभजन सिंह ने इसका बॉयकॉट किया था।
ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025: पाकिस्तान को अकेले धूल चटाएगा टीम इंडिया का ये धुरंधर! आंकड़े दे रहे गवाही