Asia Cup 2025 IND vs PAK Final: एशिया कप के फाइनल में 41 साल के बाद भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होने वाली है। टीम इंडिया अभी तक इस एशिया कप 2025 में एक भी मैच नहीं हारी है और पाकिस्तान को टीम इंडिया ने 2 बार हराया है। वहीं टीम इंडिया और फैंस को 8 साल पहले एक बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान के हाथों मिली हार आज तक चुभती है. जिसका बदला अब सूर्यकुमार यादव पाकिस्तान से लेना चाहेंगे.
साल 2017 के फाइनल में मिली थी हार
टीम इंडिया को 8 साल पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में टीम इंडिया को पाकिस्तान के हाथों 180 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बेहद खराब रही थी. पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 338 रन बनाए थे. पाकिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए फखर जमां ने 106 गेंदों पर 114 रनों की शानदार पारी खेली थी. वहीं अजहर अली ने 59 और मोहम्मद हफीज ने नाबाद 57 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें:-IND vs PAK Live Streaming: सोनी लिव नहीं यहां फ्री में देखें भारत-पाक फाइनल मैच, नहीं लगेगा पैसा
इसके बाद टीम इंडिया की पारी 30.3 ओवर में महज 158 रनों पर ही सिमट गई थी. रोहित शर्मा इस मैच में बिना खाता खोले आउट हुए थे और विराट कोहली महज 5 रन ही बना पाए थे. हालांकि हार्दिक पांड्या ने जरूर इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला पाए थे. हार्दिक ने फाइनल में 43 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली थी. जिसमें 4 चौके और 6 छक्के शामिल थे. वहीं पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद आमिर और हसन अली ने 3-3 विकेट चटकाए थे.
For the First Time in 41 Years, it’s India vs Pakistan in an Asia Cup Final 🚨
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 27, 2025
Don’t miss the blockbuster 👉 tomorrow, 7 PM onwards, LIVE on Sony Sports Network TV channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 pic.twitter.com/RCLn77ksOJ
अब सूर्यकुमार यादव लेंगे पाकिस्तान से बदला!
सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया का इस एशिया कप में शानदार प्रदर्शन रहा है. टीम इंडिया ने 6 मैच खेले हैं और सभी मैचों में जीत हासिल की है. इसके अलावा एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की 2 बार भिड़ंत भी हो चुकी है, दोनों बार पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है. अब तीसरी बार पाकिस्तान को हराकर टीम इंडिया एशिया कप 2025 खिताब जीतकर चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में मिली हार का बदला लेना चाहेगी.
ये भी पढ़ें:-IND vs PAK: सुपर ओवर में भारत की जीत का हीरो, फाइनल में हो जाएगा बाहर? ये है बड़ी वजह