---विज्ञापन---

खेल

AFG vs BAN: एशिया कप में राशिद खान ने रचा इतिहास, टीम इंडिया का स्टार खिलाड़ी छूटा पीछे

AFG vs BAN Asia Cup 2025: बांग्लादेश के खिलाफ 2 विकेट लेने के साथ ही राशि खान ने एशिया कप में इतिहास रच दिया है। इसके साथ राशिद ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Sep 17, 2025 00:58
rashid khan asia cup 2025
rashid khan asia cup 2025

Rashid Khan Highest Wicket Taker: अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने बांग्लादेश के देश के खिलाफ शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया। जिसके चलते उन्होंने एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में एक खास रिकॉर्ड को अपने नाम भी कर लिया है। बांग्लादेश के खिलाफ 2 विकेट लेने के साथ ही राशिद खान ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ दिया है, अभी तक ये खास रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार का नाम था जिसको अब राशिद खान ने अपने नाम कर लिया है।

एशिया कप टी20 में राशिद खान ने रचा इतिहास

बांग्लादेश के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए राशिद खान ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। 2 विकेट लेने के साथ ही अब राशिद खान ने भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ दिया है। राशिद अब एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। भुवनेश्वर कुमार ने एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में 6 मैचों में गेंदबाजी करते हुए 13 विकेट चटकाए थे। वहीं राशिद खान ने एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में 10 मैचों में गेंदबाजी करते हुए 14 विकेट चटका दिए हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-AFG vs BAN: सिर चढ़कर बोला Rashid Khan का जादू, क्लीन बोल्ड कर बल्लेबाज को दिखाए तेवर, वीडियो वायरल

बता दें, भुवनेश्वर कुमार लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। जबकि राशिद खान लगातार अफगानिस्तान के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं। अभी तक एशिया कप 2025 में राशिद खान कुल 3 विकेट चटका चुके हैं। जिसमें से 1 विकेट राशिद ने पहले मैच में हांगकांग के खिलाफ चटकाया था, जबकि 2 विकेट अब बांग्लादेश के खिलाफ लिए हैं।

---विज्ञापन---

टॉप-5 में हार्दिक पांड्या शामिल

श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज वानिंदु हसरंगा इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है। हसरंगा ने एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में 8 मैचों में 12 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा यूएई के अमजद जावेद 7 मैचों में 12 विकेट हासिल किए हैं और वे चौथे पायदान पर शामिल हैं। वहीं टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 10 मैचों में 12 विकेट हासिल किए है और वे पांचवें स्थान पर बने हुए हैं।

ये भी पढ़ें:-Dream 11 या अपोलो टायर्स नहीं, ये रहा टीम इंडिया का सबसे महंगा स्पॉन्सर, इतने करोड़ की थी डील

First published on: Sep 17, 2025 12:58 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.