Arshdeep Singh: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में 19 अक्टूबर को खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला नहीं चला. वह 8 गेंदों में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. हालांकि उम्मीद जताई जा रही थी कि विराट कोहली इस मैच में कमाल का प्रदर्शन करेंगे. लेकिन वह मिचेल स्टार्क की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. मैच के बाद अर्शदीप सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने, जहां पर स्टार खिलाड़ी ने किंग कोहली की जमकर प्रशंसा की है.
विराट कोहली का बयान चर्चा में
विराट कोहली के 0 पर आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने अर्शदीप सिंह से सवाल किया, जिसका जवाब तेज गेंदबाज ने दिया. अर्शदीप ने कहा कि उन्होंने भारत के लिए 300 से ज्यादा मैच खेले हैं, इसलिए उनके लिए फॉर्म बस एक शब्द है. उन्हें पता है कि कैसे आगे बढ़ना है. उनके साथ एक ही ड्रेसिंग रूम में होना हमेशा एक आशीर्वाद की तरह होता है, और आगे मुझे लगता है कि इस सीरीज में भी वो खूब रन बनाएंगे.
वनडे फॉर्मेट को लेकर जब अर्शदीप से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जिस फॉर्मेट में वह खेल रहे हैं, उसकी बात करें तो उन्होंने इसमें महारत हासिल कर ली है. इसलिए मुझे नहीं पता कि वह इसके बारे में कैसा महसूस करते हैं. मैं उनसे उनकी भावनाओं के बारे में पूछूंगा, और शायद अगली प्रेस कॉन्फ्रेंस में आपको बता दूं.
पहले मैच में मिली टीम इंडिया को हार
बारिश की वजह से मुकाबला 26 ओवर का खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए थे. रोहित शर्मा ने 14 गेंदों में 8 रन बनाए, जबकि शुभमन गिल 18 गेंदों में 10 रन बनाए. भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन केएल राहुल ने बनाए. उन्होंने 31 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 21.1 ओवर में ही मुकाबला जीत लिया.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: बारिश ने बिगाड़ा टीम इंडिया का खेल! पर्थ में अब मुश्किल में फंसी शुभमन गिल की टोली










