Arshdeep Singh: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में अर्शदीप सिंह ने इतिहास रच दिया है। वह टी-20I में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में युजवेंद्र चहल को पछाड़ा है।
चौथे ओवर में रच दिया इतिहास
भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फील साल्ट को पहला झटका दिया। इसके बाद उन्होंने अपने दूसरे ओवर में बेन डकेट को निशाना बनाया। इसके साथ ही वह टी-20 पारूप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल को पछाड़ा है, जिन्होंने अपने टी-20 करियर में 96 विकेट लिए हैं। लेकिन अब अर्शदीप 97 विकेट के साथ टी-20 में भारत के सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं। अर्शदीप सिंह ने ये कारनामा केवल 61 मैचों में किया है, जबकि चहल को 96 विकेट लेने के लिए 80 मैचों की मदद लेनी पड़ी थी।
भारत के लिए टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
भारत की ओर से टी-20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भुवनेश्वर कुमार तीसरे नंबर पर आते हैं, जिन्होंने 87 मैचों में 90 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। वहीं जसप्रीत बुमराह 89 विकेट के साथ चौथे स्थान पर हैं। जस्सी ने ये कारनाम 70 मैचों में किया है। वहीं हार्दिक पांड्या पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने 110 टी-20 मैच में 89 विकेट लिए हैं।
भारत की दमदार शुरुआत
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के लिए उतरी भारतीय टीम को शानदार शुरुआत मिली। मेहमान टीम ने अर्शदीप की धारदार गेंदबाजी के आगे अपने 2 विकेट जल्द ही खो दिए थे। फील साल्ट बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे, जबकि बेन डकेट भी खासा कमाल नहीं कर सके। उन्होंने 4 गेंदों में 4 रन बनाए। अर्शदीप ने ही भारत को शुरुआती 2 सफलता दिलाई। बाएं हाथ के गेंदबाज अर्शदीप सिंह लगातार भारत के लिए दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
HISTORY BY ARSHDEEP SINGH. 🙇♂️
– Arshdeep becomes India’s leading wicket taker in men’s T20is. pic.twitter.com/iyAXcSY5wb
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 22, 2025
भारत की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा , संजू सैमसन (विकेटकीपर) , तिलक वर्मा , सूर्यकुमार यादव (कप्तान) , हार्दिक पंड्या , रिंकू सिंह , नीतीश कुमार रेड्डी , अक्षर पटेल , रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह , वरुण चक्रवर्ती।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
बेन डकेट , फिलिप साल्ट (विकेट कीपर) , जोस बटलर (कप्तान) , हैरी ब्रुक , लियाम लिविंगस्टोन , जैकब बेथेल , जेमी ओवरटन , गस एटकिंसन , जोफ्रा आर्चर , आदिल राशिद , मार्क वुड।