Arjun Tendulkar: रणजी ट्रॉफी 2025-26 में कुल 38 टीमें भाग ले रही हैं. 25 अक्टूबर से राउंड 2 के मुकाबले खेले जा रहे हैं, जिसमें कर्णाटक और गोवा की टीम भी आमने सामने हैं. गोवा की ओर से सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने कमाल कर दिया. उन्होंने पहले गेंदबाजी में अपना दम दिखाया और बाद में बल्लेबाजी से भी तहलका मचाया. अब अर्जुन की पारी चर्चा में आ चुकी है.
अर्जुन तेंदुलकर ने गेंद से बरपाया कहर
अर्जुन तेंदुलकर ने कर्णाटक के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने कर्णाटक के सलामी बल्लेबाज निकिन जोस और नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए कृष्णन श्रीजीत को आउट किया, इसके बाद उन्होंने मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज अभिनव मनोहर को भी आउट किया. इस तरह उन्होंने गोवा के लिए पहली पारी में 3 विकेट झटके. अर्जुन ने 29 ओवर में 100 रन खर्च कर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इस दौरान उन्होंने 3.44 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए. उनके अलावा गोवा की ओर से वासुकी कौशिक ने भी 3 विकेट लिए.
बल्लेबाजी में भी दिखाया दम
गेंदबाजी करने के बाद बल्लेबाजी करने आए अर्जुन तेंदुलकर ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद बल्लेबाजी की. वह 115 गेंदों में 43 रन बनाकर नाबाद हैं. चौथे दिन गोवा को उनसे खासा उम्मीदें रहने वाली हैं.
ये भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल ने लिया बड़ा फैसला, मैदान के बाहर ऐसे जीत लिया फैंस का दिल
ऐसा है मैच का हाल
कर्णाटक ने पहली पारी में 110.1 ओवर में 371 रन बनाए हैं. टीम की ओर से करुण नायर ने 267 गेंदों में 174 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा श्रेयास गोपाल ने 109 गेंदों में 57 रन बनाए थे, जिसके जवाब में उतरी गोवा की टीम 77 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन बना चुकी है. गोवा फिलहाल 200 रनों से पीछे है. इस मैच में अर्जुन अब तक गोवा की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
ये भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर अगर हुए लंबे समय के लिए बाहर, तो कौन करेगा नंबर 4 पर बल्लेबाजी? रेस में 3 नाम हैं शामिल










