Amit Mishra: एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया के स्टार फिरकी गेंदबाज अमित मिश्रा ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने 42 साल में क्रिकेट के सभी प्रारूप से अलविदा ले लिया है। वह लगातार टीम इंडिया से दूर चल रहे थे। अमित मिश्रा ने आईपीएल में 3 बार हैट्रिक भी लिया है। इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए शानदार गेंदबाजी भी की है।
अमित मिश्रा ने क्या कहा?
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए अमित ने सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उनका जीवन में साथ दिया था। उन्होंने कहा कि क्रिकेट में मेरे जीवन के ये 25 साल यादगार रहे हैं। मैं बीसीसीआई , प्रशासन, हरियाणा क्रिकेट संघ, सहयोगी स्टाफ, अपने सहयोगियों और अपने परिवार के सदस्यों का तहे दिल से आभारी हूं, जो इस दौरान मेरे साथ रहे।
अमित मिश्रा ने आईपीएल में 3 बार हैट्रिक ली है। उन्होंने साल 2008 , 2011 और 2013 में ये कारनामा किया था। वह आईपीएल में 3 हैट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज भी हैं। अमित ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद, डेक्कन चार्जस, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेला है।
आईपीएल 2024 रहा आखिरी
मिश्रा ने अपना आखिरी आईपीएल सीजन साल 2024 में खेला। उनपर एलएसजी ने भरोसा जताया था। हलांकि वह इस सीजन केवल 1 ही मैच खेल सके। उन्होंने 1 विकेट अपने नाम किया था। मिश्रा ने भारत के लिए वनडे डेब्यू साल 2003 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था। इसके बाद साल 2008 में स्टार गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में डेब्यू किया था। वहीं 2010 में उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में डेब्यू किया था। लेकिन वह टीम इंंडिया में लगातार नही खेल सके।
करियर पर एक नजर
अमित मिश्रा ने भारत के लिए 22 टेस्ट मैच में 76 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इसके अलावा उन्होंने 36 वनडे मैच में 64 विकेट चटकाए हैं। वहीं 10 टी-20 मैच में उन्होंने 16 विकेट झटके हैं। भारत के लिए आखिरी मुकाबला उन्होंने साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।