---विज्ञापन---

न्यूजीलैंड का ‘छुपा रुस्तम’ बनेगा मुंबई में सबसे बड़ा सिरदर्द, टीम इंडिया की चोट पर होगा फिर से वार

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड का छुपा रुस्तम खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए बड़ा सिरदर्द बन सकता है। कीवी टीम तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त पहले ही हासिल कर चुकी है।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Oct 30, 2024 18:14
Share :
New Zealand Cricket TEam

Ajaz Patel IND vs NZ: बेंगलुरु और पुणे में मिली हार के साथ ही भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवा चुकी है। मुंबई में अब साख की लड़ाई है। रोहित शर्मा की सेना वानखेड़े में जीत के लिए पूरा जोर लगाएगी। हालांकि, न्यूजीलैंड का ‘छुपा रुस्तम’ गेंदबाज टीम इंडिया की चोट पर एक बार फिर वार कर सकता है। साल 2021 में इसी बॉलर ने अकेले दम पर पूरी भारतीय टीम को समेट डाला था। मुंबई में तीन साल पहले दिए गए जख्मों को कीवी गेंदबाज एक बार फिर हरे करने की पुरजोर कोशिश करेगा। यही वजह है कि इंडियन बैटिंग लाइनअप को सतर्क रहना होगा, क्योंकि अगर जरा से भी चूक हुई, तो मैच का नतीजा पहले दो टेस्ट मैचों वाला हो सकता है।

न्यूजीलैंड का छुपा रुस्तम

दरअसल, न्यूजीलैंड का यह छुपा रुस्तम खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि एजाज पटेल हैं। एजाज भले ही इस सीरीज में अपनी गेंदबाजी को लेकर सुर्खियों में ना रहे हों, लेकिन वह वानखेड़े में भारतीय बैटिंग ऑर्डर के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं। एजाज का रिकॉर्ड मुंबई के इस मैदान पर गजब का रहा है। साल 2021 में एजाज ने भारत के खिलाफ इसी मैदान पर ऐतिहासिक स्पेल फेंका था। सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में कीवी स्पिनर ने सभी 10 भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी। एजाज यह कारनामा करने वाले दुनिया के महज तीसरे स्पिनर बने थे। उन्होंने विराट कोहली और पुजारा को जीरो पर चलता किया था, तो श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल को भी पवेलियन की राह दिखाई थी।

---विज्ञापन---

बचकर रहना टीम इंडिया

खबरों की मानें तो भारतीय टीम पुणे वाली गलती एक बार फिर मुंबई में दोहरा रही है। तीसरे टेस्ट मैच के लिए भी टीम इंडिया ऐसी पिच मांगी है, जिससे स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सके। पुणे में कप्तान रोहित का यही दांव उल्टा पड़ गया था। मिचेल सैंटनर के साथ-साथ एजाज पटेल भी वानखेड़े में भारतीय बल्लेबाजों के लिए बड़ा सिरदर्द साबित हो सकते हैं। ऐसे में अगर पिच से भी इन दोनों कीवी गेंदबाजों को मदद मिली, तो इंडियन बैटर्स के साथ एक बार फिर ‘खेल’ हो सकता है।

न्यूजीलैंड की जेब में सीरीज

तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। न्यूजीलैंड ने भारत की सरजमीं पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीती है। कीवी टीम भारत को 12 साल बाद घर में हराने वाली भी पहली टीम बनी है। बेंगलुरु में टीम ने 8 विकेट से मैदान मारा था, तो पुणे में मिचेल सैंटनर की घूमती गेंदों के बूते न्यूजीलैंड ने 113 रन से जीत दर्ज की थी।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Oct 30, 2024 06:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें