India A vs Australia A: भारतीय क्रिकेट के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक साई सुदर्शन ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ जोरदार शतक जड़ दिया। उन्होंने मैके में कंगारू टीम के खिलाफ चल रहे पहले अनऑफिशियल टेस्ट मैच में 200 गेंदों पर 103 रन बनाए, जिसमें नौ चौके शामिल थे। उनकी इस पारी के दम पर भारत ने 300 का आंकड़ा पार किया। यह उनका ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पहला जबकि ओवरऑल सातवां फर्स्ट क्लास शतक है।
सुदर्शन की शानदार 103 रनों की पारी के बदौलत भारत ने दूसरी पारी में 312 रन बनाए। उन्होंने यहां देवदत्त पडीक्कल का अच्छा साथ मिला, जिनके बल्ले से 88 रनों की बेशकीमती पारी निकली। दोनों खिलाड़ियों ने 30 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद मोर्चा संभाला और तीसरे विकेट के लिए 196 रनों की साझेदारी कर डाली। भारत की पारी 312 रनों पर खत्म हुई, जिससे ऑस्ट्रेलिया को 225 रनों का टारगेट मिला।
HUNDRED FOR SAI SUDHARSAN IN AUSTRALIA 🇮🇳
– Sai Sudharsan smashed a brilliant Hundred against Australia A, making a huge statement for the future in the Indian team. 👊 pic.twitter.com/SEZ4aJDcsK
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) November 2, 2024
यह भी पढ़ें: BAN vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश टीम का ऐलान, इस दिग्गज खिलाड़ी को नहीं मिली जगह
सुदर्शन के आउट होने के बाद लड़खड़ाई भारतीय पारी
तीसरे विकेट के लिए 196 रनों की शानदार साझेदारी के बाद भी भारत इसका फायदा नहीं उठा सका। भारत ने इन दोनों बल्लेबाजों के विकेट चार रन के अंदर गंवाए, जिससे टीम का स्कोर 226-2 से अचानक से 229-4 हो गया। इन दोनों के बाद टीम के लिए सबसे बड़ा स्कोर ईशान किशन ने बनाया, जिनके बल्ले से 32 रन निकले।
सुदर्शन की हो सकती है नेशनल टीम में एंट्री
सुदर्शन के लगातार शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें 22 नवंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह मिल सकती है। उनका मौजूदा फॉर्म काफी मायने रखता है, क्योंकि फिलहाल टीम इंडिया टॉप ऑर्डर में बैकअप ऑप्शन की तलाश कर रहा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत ने बैकअप सलामी बल्लेबाज के रूप में अभिमन्यु ईश्वरन को शामिल किया है, लेकिन उनका पहले अनऑफिशियल टेस्ट में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, जहां वो दोनों ही पारियों में बड़ा स्कोर नहीं कर सके।
यह भी पढ़ें: बीच मैदान वॉशिंगटन सुंदर ने ऐसा क्या किया जो गुस्से से तिलमिला गए सुनील गावस्कर, करने लगे तोड़फोड़