---विज्ञापन---

खेल

रोहित-विराट नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी है ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा ‘खतरा’, एडम गिलक्रिस्ट ने दिया बयान

Adam Gilchrist on Shubman Gill: शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में भारत की कप्तानी करेंगे. वनडे सीरीज से पहले गिलक्रिस्ट ने शुभमन गिल की तारीफ की है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए गिल को बड़ा खतरा बताया है. इसके अलावा उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली पर भी बात की है. गिलक्रिस्ट का बयान चर्चा में है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Oct 18, 2025 23:35

Adam Gilchrist on Shubman Gill: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाने वाली है. इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी खेलेंगे, जिससे सीरीज में और भी दिलचस्पी हो गई है. इस सीरीज में शुभमन गिल कप्तानी संभालेंगे. उनके लिए ये अग्नि परीक्षा होने वाली है. रोहित-विराट के अलावा शुभमन गिल की कप्तानी पर एडम गिलक्रिस्ट ने बड़ा बयान दिया है.

एडम गिलक्रिस्ट ने दिया बड़ा बयान

फोक्स क्रिकेट से बात करते हुए गिलक्रिस्ट ने कहा कि मुझे लगता है कि कोहली-रोहित जैसे दिग्गजों के होने से यह सीरीज दिलचस्प बन गया है. शुभमन गिल ने कप्तानी संभालने के बाद से ही शानदार प्रदर्शन किया है. हां, वास्तव में बहुत ही रोमांचक सीरीज होने वाला है और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि भारत ने क्या लाइनअप उतारा है.

---विज्ञापन---

उन्होंने आगे कहा कि वे हमेशा सफेद गेंद वाले क्रिकेट में प्रतिस्पर्धी होते हैं. भारत के इन युवा खिलाड़ियों में कोई डर नहीं है इसलिए यह एक कड़ी टक्कर होने वाली है. बुमराह वनडे में नहीं हैं लेकिन टी-20 में हैं. मेरा मतलब है कि हम सभी पिछले साल उसकी प्रशंसा कर चुके हैं और वह वास्तव में उसकी गेंदबाजी को देखकर हम आश्चर्यचकित थे और वह स्वभाव से एक अजीब गेंदबाज है, वह सर्वश्रेष्ठ में से एक है जितना मैंने वर्ल्ड क्रिकेट में देखा है. इसलिए यह सीरीज काफी रोमांचक होगा.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: पर्थ वनडे मैच में टीम इंडिया की जीत पक्की! ऑस्ट्रेलिया की हार लगभग तय 

---विज्ञापन---

गिलक्रिस्ट ने शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरा बताया है.

वनडे सीरीज का पहला पर्थ में 19 अक्टूबर को खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेला जाएगा. वहीं तीसरा मुकाबला सिडनी में 25 अक्टूबर को खेला जाएगा. रोहित शर्मा और विराट कोहली 7 महीने बाद भारत के लिए वापसी कर रहे हैं. दोनों ने आखिरी मैच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में खेला था.

ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी ने गेंद के साथ मचाया कहर, 7 विकेट लेकर चयनकर्ताओं को दिया करारा जवाब 

First published on: Oct 18, 2025 11:31 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.