---विज्ञापन---

Sanju Samson के इस फैसले से नाखुश BCCI! कट सकता है चैंपियंस ट्रॉफी की टीम से पत्ता

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के फैसले से बीसीसीआई नाखुश है। संजू को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया है।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Jan 17, 2025 13:52
Share :
Sanju Samson

Sanju Samson Champions Trophy: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के लिए पिछले कुछ महीने इंटरनेशनल क्रिकेट में कमाल के गुजरे हैं। संजू का प्रदर्शन बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज में जोरदार रहा था। इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से शुरू हो रही टी-20 सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम में भी सैमसन को जगह दी गई है। हालांकि, बीसीसीआई संजू के एक फैसले से काफी खफा है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सैमसन को अपने इसी निर्णय की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड से भी नजरअंदाज किया जा सकता है।

संजू का फैसला पड़ ना जाए भारी

दरअसल, खबर के मुताबिक संजू सैमसन ने विजय हजारे ट्रॉफी में ना खेलने का फैसला लिया था और केरल के बल्लेबाज के इसी निर्णय से भारतीय क्रिकेट बोर्ड खासा खफा है। इन दिनों इंडियन क्रिकेट में घरेलू क्रिकेट को लेकर काफी बातचीत चल रही है। जूनियर से लेकर सीनियर प्लेयर्स हर किसी को डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा लेने की सलाह दी जा रही है। ऐसे में सैमसन का विजय हजारे में ना खेलने का फैसला उनके खिलाफ जा सकता है। सैमसन ने केरल क्रिकेट एसोसिएशन को जानकारी दी थी कि वह विजय हजारे की तैयारी के लिए लगने वाले कैंप में पार्ट नहीं ले पाएंगे। इसके बाद उन्हें 50 ओवर के इस घरेलू टूर्नामेंट के लिए टीम में नहीं चुना गया।

---विज्ञापन---

बीसीसीआई के सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत करते हुए बताया, “सिलेक्टर्स और बोर्ड डोमेस्टिक क्रिकेट के महत्व को लेकर काफी क्लियर हैं। पिछले साल घरेलू क्रिकेट में ना खेलने की वजह से ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट गंवाना पड़ा था। यहां तक कि सैमसन के केस में भी सिलेक्टर्स और बोर्ड को कोई उचित कारण नहीं बताया गया कि क्यों उन्होंने टूर्नामेंट को मिस किया। सिलेक्टर्स को उचित कारण चाहिए होगा नहीं तो सैमसन के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।”

साउथ अफ्रीका सीरीज में जमकर बोला बल्ला

संजू सैमसन का बल्ला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई चार मैचों की टी-20 सीरीज में जमकर बोला था। संजू ने 4 मैचों में 72 की औसत और 194 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 216 रन ठोके थे। सीरीज में संजू के बल्ले से दो शतक निकले थे। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई सीरीज में भी विकेटकीपर बल्लेबाज ने जमकर धमाल मचाया था। सैमसन के पास अब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भी रंग जमाने का मौका होगा।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Jan 17, 2025 01:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें