Team India: करुण नायर को हाल ही में खेली गई इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिला था। लेकिन वह खासा कमाल नहीं कर सके। अब भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी को लगता है कि करुण नायर के लिए टीम इंडिया के सारे दरवाजे बंद हो गए हैं। चयनकर्ता अब नायर से आगे बढ़ गए हैं और शायद इसलिए उन्हें इंडिया A टीम में मौका नहीं मिला है।
नायर को नहीं मिला मौका
नायर ने करीब 8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी की थी। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई इस सीरीज में नायर का बल्ला नहीं चला, जबकि अन्य भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल, केएल राहुल और ऋषभ पंत ने खूब रन बनाए। लेकिन नायर ने 4 मैचों में 25.62 की औसत के साथ 205 रन बनाए। उन्होंने ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में अर्धशतक लगाया था। इसके अलावा वह बड़ी पारी नहीं खेल सके। इंडिया A टीम ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ 2 मल्टी डे टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, जिसकी कप्तानी श्रेयस अय्यर को दी गई है, जबकि नायर को इस टीम में नहीं रखा गया है। चोपड़ा ने अपने यू ट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि श्रेयस को कप्तान क्यों बनाया गया है? क्योंकि टेस्ट मैचों में तीसरे और छठे स्थान अब भी खाली हैं। साई सुदर्शन और अभिमन्यु ईश्वरन जैसे खिलाड़ी टीम में शामिल हैं, लेकिन करुण नायर को नहीं चुना गया। आकाश के मुताबिक नायर का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा। उन्होंने कहा कि नायर ने दूसरा मौका मांगा और पाया भी, लेकिन वह उसे दोनों हाथों से लपकने में नाकाम रहे।
करुण नायर के करियर पर एक नजर
करुण नायर ने भारत के लिए 2016 में डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक भारत के लिए 10 टेस्ट मैच में 41.35 की औसत के साथ 579 रन बनाए हैं। उन्होंने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में तिहरा शतक भी अपने नाम किया था। वह अब तक 1 शतक और 1 अर्धशतक अपने नाम कर चुके हैं। वहीं नायर ने अब तक 2 वनडे मैचों में 23 की औसत के साथ 46 रन बनाए हैं।