---विज्ञापन---

खेल

IND vs SA: अभिषेक शर्मा तोड़ देंगे विराट कोहली का महारिकॉर्ड! इस मामले में बन जाएंगे नंबर-1 बल्लेबाज

Abhishek Sharma-Virat Kohli: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज (11 दिसंबर) दूसरा टी20 मुकाबला मुल्लांपुर में खेला जाएगा. इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा के पास एक नया इतिहास रचने का मौका होगा. अभिषेक इस मैच में 99 रन बनाते ही विराट कोहली के एक महारिकॉर्ड को धवस्त कर सकते हैं.

Author Edited By : Sanjeet
Updated: Dec 11, 2025 16:15
Abhishek Sharma-Virat Kohli
Abhishek Sharma-Virat Kohli

Abhishek Sharma-Virat Kohli: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 11 दिसंबर, न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले टी20 मैच में 101 रनों से शानदार जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया दूसरे मैच में जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने उतरेगी.

वहीं, इस मुकाबले में सबकी नजरें टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा पर टिकी होंगी, क्योंकि उनके पास विराट कोहली का महारिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. अभिषेक टी20 क्रिकेट के नंबर-1 बल्लेबाज हैं और वो इस मैच में 99 रन बनाते ही नया इतिहास रच देंगे.

---विज्ञापन---

अभिषेक शर्मा के निशाने पर कोहली का महारिकॉर्ड

दरअसल, अभिषेक शर्मा के पास विराट कोहली के एक 9 साल पुराने महारिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है. किंग कोहली ने साल 2016 में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए टी20 क्रिकेट में कुल 1614 रन ठोक दिए थे. इनमें से 973 रन तो उन्होंने सिर्फ आईपीएल में ही बनाए थे. हालांकि, अब कोहली को पछाड़कर अभिषेक इस मामले में नंबर-1 भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं.

अभिषेक फिलहाल विराट के इस रिकॉर्ड से सिर्फ 99 रन पीछे हैं. अगर वह बाकी बचे चार मैचों में 99 रन बना लेते हैं, तो वह इतिहास रच देंगे और एक साल में सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. अभिषेक इस साल अब तक 1516 रन बना चुके हैं. अभिषेक पहले ही इस लिस्ट में टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ चुके हैं.

---विज्ञापन---

T20 क्रिकेट में एक एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय

  • 1614 – विराट कोहली, 29 इनिंग्स में (2016)
  • 1516 – अभिषेक शर्मा, 37 इनिंग्स में (2025)*
  • 1503 – सूर्यकुमार यादव, 41 इनिंग्स में (2022)
  • 1338 – सूर्यकुमार यादव, 33 इनिंग्स में (2023)

T20 में अभिषेक शर्मा का शानदार प्रदर्शन

25 साल के अभिषेक शर्मा ने साल 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत के लिए टी20 डेब्यू किया था. अभिषेक ने अब तक खेले 30 टी20 मैचों में 1029 रन बना चुके हैं. अभिषेक 2025 उनके लिए टी20 क्रिकेट में काफी शानदार रहा है और अब तक कुल 1516 रन बना चुके हैं. उन्होंने इस साल भारत के लिए खेले 18 मैचों में 45.47 की औसत के साथ 773 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक शामिल हैं. वहीं, बाकि 743 रन उन्होंने आईपीएल और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- ओपनिंग में हिट संजू सैमसन की जगह फ्लॉप शुभमन गिल को क्यों मिलता है मौका? आंकड़ें देकर हो जाएंगे हैरान!

First published on: Dec 11, 2025 04:04 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.