---विज्ञापन---

खेल

LIVE मैच में आई अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी के बीच ‘हाथापाई’ की नौबत, जानें क्या है पूरा मामला?

Abhishek Sharma and Digvesh Rathi: लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी आपस में भिड़ गए।

Author Alsaba Zaya Updated: May 19, 2025 23:04

Abhishek Sharma and Digvesh Rathi: 19 मई को आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए एलएसजी ने 205 रन बनाए थे, जिसका पीछा करने उतरी एसआरएच की टीम को खराब शुरुआत मिली। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि जब वह आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे, तब उनकी बहस लखनऊ के स्पिन गेंदबाज दिग्वेश राठी से हो गई।

क्या है पूरा मामला?

एसआरएच की ओर से अभिषेक शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने फिरकी गेंदबाज रवि बिश्नोई के एक ओवर में 4 छक्के भी जड़े। उन्होंने 20 गेंदों में 59 रनों की धमाकेदार पारी खेली और आउट हो गए। 7.3 ओवर में दिग्वेश राठी ने अभिषेक शर्मा को शिकार बनाया। इसके बाद वह अपना नोटबुक सेलिब्रेशन कर रहे थे। इसी बीच अभिषेक और राठी की जोरदार बहस हो गई। शायद अभिषेक को राठी का इस अंदाज में सेलिब्रेशन करना पसंद नहीं आया।

---विज्ञापन---

ऐसे में जब अभिषेक पवेलियन लौट रहे थे, तब उनकी राठी से तीखी बहस हो गई। हालांकि इस दौरान लखनऊ के कुछ खिलाड़ियों ने दिग्वेश को शांत रहने के लिए कहा, जबकि अंपायरों ने भी मामला शांत कराने की कोशिश की। लेकिन दोनों खिलाड़ी फिर भी शांत नहीं हुए। अंपायरों के मना करने के बाद भी दोनों बहस करते रहे। वहीं अभिषेक ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान समा बांध दिया। उन्होंने 4 चौके और 6 छक्के अपने नाम किए।

लखनऊ के लिए करो या मरो का मुकाबला

प्लेऑफ की रेस में बने के लिए लखनऊ को ये मैच जीतना जरूरी है। अगर लखनऊ ये मैच हार जाती है तो उसका सफर प्लेऑफ की रेस से खत्म हो जाएगा। वह एलिमिनिटे होने वाली पांचवीं टीम बन जाएगी। हालांकि पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए थे।

लखनऊ की ओर से मिचेल मार्श ने 39 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली, जबकि एडेन मार्करम ने 38 गेंदों में 61 रन बनाए थे। इसके अलावा निकोलस पूरन ने 26 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली थी।

 

First published on: May 19, 2025 10:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें