---विज्ञापन---

खेल

अभिषेक नायर की लग सकती है लॉटरी, IPL 2025 में बनेंगे इस टीम के कोच?

Abhishek Nair: बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के दौरान बैटिंग कोच अभिषेक नायर का अनुबंध समाप्त कर दिया। इसके बाद नायर अब आईपीएल 2025 में नजर आ सकते हैं।

Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Apr 17, 2025 18:26

Abhishek Nair: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अभिषेक नायर को बैटिंग कोच से हटा दिया। आईपीएल 2024 के बाद से उन्हें टीम इंडिया के बैटिंग कोच के रूप में शामिल किया गया था। लेकिन आईपीएल 2025 के दौरान ही बीसीसीआई ने उनका अनुबंध खत्म कर दिया। अब खबर है कि वह टीम इंडिया से हटाए जाने के बाद आईपीएल 2025 में नजर आ सकते हैं। वह आईपीएल 2025 में एक टीम के साथ जुड़ सकते हैं।

इस टीम के साथ जुड़ सकते हैं नायर

क्रिकबज की मानें तो अभिषेक नायर भारतीय बैटिंग कोच पद से हटाए जाने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ सकते हैं। अभिषेक नायर केकेआर के लिए अहम भूमिका में नजर आ चुके हैं। उन्होंने कई सालों तक बैटिंग कोच के अलावा केकेआर फ्रेंचाइजी के लिए अकादमी के प्रबंधन की भी जिम्मेदारी संभाली है। नायर आईपीएल 2024 में केकेआर के बैटिंग कोच थे। उनकी कोचिंग में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और चैंपियन भी बनी। अब माना जा रहा है कि वह आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए जुड़ सकते हैं।

---विज्ञापन---

अभिषेक के पास कोचिंग का अच्छा खासा अनुभव है। वह मौजूदा भारतीय टीम के काई स्टार्स को पर्सनल कोचिंग भी दे चुके हैं। उन्होंने रोहित शर्मा को भी पर्सनल कोचिंग दी है।

तीन खिलाड़ियों पर गिरी गाज

बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले बैटिंग कोच अभिषेक नायर, फील्डिंग कोच टी दिलीप और फिटनेस कोच सोहम देसाई के अनुबंध को समाप्त कर दिया है। ऐसे में अब नायर के पास फ्रेंचाइजी क्रिकेट से जुड़ने का सुनहरा मौका है। आईपीएल 2025 में डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। अब तक खेले गए 7 मैच में टीम ने 3 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि 4 मैच में टीम को निराशा हाथ लगी है। अंक तालिका में केकेआर छठे पायदान पर विराजमान है।

---विज्ञापन---
First published on: Apr 17, 2025 06:26 PM

संबंधित खबरें