Irani Cup 2024: ईरानी कप 2024 में रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए खेल रहे सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन की जोरदार फॉर्म जारी है। दलीप ट्रॉफी की शानदार फॉर्म को इस टूर्नामेंट में भी जारी रखते हुए ईश्वरन ने मुंबई के खिलाफ अपने करियर की 26वीं फर्स्ट क्लास सेंचुरी जड़ी। लखनऊ के ईकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में मुंबई ने पहले खेलते हुए 537 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया था।
इसके जवाब में रेस्ट ऑफ इंडिया की शुरुआत खराब रही और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ सिर्फ नौ रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन इसके बाद ईश्वरन ने पारी संभाली और 117 गेंदों पर शतक पूरा किया। ईश्वरन का शतक सही समय पर आया है, जिसकी वजह से सिलेक्टर्स उनको न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में मौका दे सकते हैं, साथ ही उन्हें आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भी टीम इंडिया में जगह मिल सकती है।
26th first class century by Abhimanyu Easwaran.
– He continues to knock the doors hard! pic.twitter.com/dTV8gbIWPT
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 3, 2024
ये भी पढ़ें:- 3 भारतीय खिलाड़ी जो वनडे क्रिकेट में कभी नहीं हुए आउट, एक था धोनी का ‘डुप्लीकेट’
दलीप ट्रॉफी में जमकर गरजा था ईश्वरन का बल्ला
बता दें कि पिछले महीने खेली गई दलीप ट्रॉफी में ईश्वरन का प्रदर्शन शानदार रहा था, जहां उनके बल्ले से दो शतक के दम पर 309 रन निकले थे। टूर्नामेंट में इंडिया बी के लिए खेले ईश्वरन टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर थे। ईश्वरन का यह शतक इस सीजन का उनका चौथा शतक है, जिसमें रणजी ट्रॉफी में बिहार के खिलाफ जड़ा दोहरा शतक भी शामिल है।
First class numbers of Abhimanyu Easwaran. pic.twitter.com/eWkzD0XjoL
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 3, 2024
कैसा है ईश्वरन का करियर?
उन्होंने अब तक 98 फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 49 से ज्यादा की औसत से 7300 से ज्यादा रन बनाए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि ईश्वरन को टेस्ट टीम में बैकअप ओपनर के तौर पर चुना जा सकता है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, ईश्वरन, गायकवाड़ और साई सुदर्शन के बीच ज्यादा अंतर नहीं है और इस वजह से इन तीनों में से ही किसी एक को तीसरे सलामी बल्लेबाज के तौर पर चुना जा सकता है।
ये भी पढ़ें:- कौन हैं जाफर चौहान? न लिस्ट ए और न हंड्रेड में खेला क्रिकेट, पहली बार इंग्लैंड टीम में हुई एंट्री