Ab Devilliers Top 5 ODI Batsman: अपने करियर के दौरान दुनियाभर के गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले एबी डिविलियर्स ने वनडे क्रिकेट के ऑलटाइम पांच बैटर्स चुने हैं। साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने अपनी लिस्ट में तीन भारतीय प्लेयर्स को शामिल किया है। एबी की लिस्ट में जैक कैलिस भी अपने जगह बनाने में सफल रहे हैं। वहीं, डिविलियर्स ने रिकी पोंटिंग को भी 50 ओवर के फॉर्मेट के दमदार बल्लेबाजों में चुना है। हालांकि, डिविलियर्स ने अपनी लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम ना रखते हुए हर किसी को चौंका दिया है।
डिविलियर्स ने चुने पांच बेस्ट बल्लेबाज
एबी डिविलियर्स ने वनडे क्रिकेट के पांच बेस्ट बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर को रखा है। सचिन इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वनडे में मास्टर ब्लास्टर के नाम 18,426 रन दर्ज हैं, जिसमें 49 शतक और 96 अर्धशतक शामिल हैं। डिविलियर्स ने एमएस धोनी को भी अपनी लिस्ट में जगह दी है। माही ने एकदिवसीय क्रिकेट में खेले 350 मैचों में 10,773 रन ठोके। इस दौरान धोनी के बल्ले से 10 शतक और 73 फिफ्टी निकली। डिविलियर्स ने आरसीबी में अपने जोड़ीदार रहे विराट कोहली को भी वनडे क्रिकेट का दिग्गज बल्लेबाज बताया है। 50 ओवर के फॉर्मेट में किंग कोहली के नाम सबसे ज्यादा शतक दर्ज हैं। विराट वनडे में 51 शतक ठोक चुके हैं। कोहली वनडे में 14 हजार से ज्यादा रन भी जड़ चुके हैं।
AB DE VILLIERS PICKS HIS TOP 5 ODI BATTERS OF ALL-TIME:
– MS Dhoni
– Virat Kohli
– Sachin Tendulkar
– Ricky Ponting
– Jacques Kallis pic.twitter.com/NFMyyQHU5e---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) March 6, 2025
Everyone knows that he’s lying.
THE TOP 5 ODI BATTERS OF ALL TIME :
– Virat kohli
– Ab devilliers
– sachin tendulkar
– Viv Richards
– Ricky ponting https://t.co/aiL2KBltNq— Sanjay (@WarraODIWC_) March 6, 2025
एबी ने पांच बल्लेबाजों की लिस्ट में रिकी पोंटिंग को भी शुमार किया है। पोंटिंग ने 375 एकदिवसीय मैचों में 13,704 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 30 शतक और 82 अर्धशतक निकले। साउथ अफ्रीका के लिए बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचाने वाले जैक कैलिस को भी डिविलियर्स ने वनडे के दिग्गज बल्लेबाजों की लिस्ट में जगह दी है। कैलिस ने अपने करियर में कुल 11,579 रन ठोक, जिसमें 17 शतक और 86 फिफ्टी शामिल रही। कैलिस ने 273 विकेट भी अपने नाम किए।