Pakistan Cricket: पाकिस्तान इस बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करने वाला है लेकिन उससे पहले इस टूर्नामेंट को लेकर विवाद छिड़ता हुआ दिखाई दे रहा है, चूंकि टीम इंडिया ने इस मेगा इवेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान क्रिकेट में भी घमासान मचा हुआ है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अब कोचिंग सेटअप में बदलाव करने वाला है। पाकिस्तान टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले व्हाइट बॉल फॉर्मेट के हेड कोच गैरी कर्स्टन ने इस्तीफा दे दिया था। वहीं अब पाकिस्तान टीम को गेरी का रिप्लेसमेंट मिल गया है।
आकिब जावेद बन सकते हैं नए हेड कोच
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के राष्ट्रीय चयनकर्ताओं में से एक बने आकिब जावेद अब आगामी जिम्बाब्वे दौरे से शुरू होने वाले व्हाइट-बॉल हेड कोच नियुक्त किए जाएंगे। अभी तक जेसन गिलेस्पी इस पद पर बने हुए थे, लेकिन अब जेसन गिलेस्पी रेड बॉल और आकिब व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम के कोच होने वाले हैं।
There are unconfirmed reports circulating in the media that Aaqib Javed might be taking over as the new white-ball head coach!
Will it be a wise move considering Jason Gillespie’s recent achievements❓️#PakPassion #AaqibJavedb pic.twitter.com/qbpoQIqWCl
---विज्ञापन---— PakPassion.net (@PakPassion) November 17, 2024
ये भी पढ़ें:- KKR से रिलीज होते ही श्रेयस अय्यर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस टीम की संभालेंगे कमान
हालांकि ये बड़ा सवाल है कि क्या आकिब जावेद जिम्बाब्वे वनडे और टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान के अंतरिम सीमित ओवरों के कोच होंगे या लंबे समय तक वे इस जिम्मेदारी को संभालेंगे? हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने कप्तानों और मुख्य कोचों से चयन करने का अधिकार छीन लिया है। यही कारण था कि गैरी कर्स्टन ने छह महीने बाद ही पद छोड़ दिया था।
पाकिस्तान की सफलता में जावेद का हाथ
जैसे ही जावेद पीसीबी के पांच राष्ट्रीय चयनकर्ताओं में में शामिल हुए थे तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन किया और पाक टीम ने तीन साल और आठ महीने के बाद घरेलू टेस्ट सीरीज जीती। रिपोर्ट के मुताबिक जावेद ने सपाट पिचों के बजाय स्पिन के अनुकूल पिच बनाने पर जोर दिया था। ऐसा माना जाता है कि गिलेस्पी कोच थे, लेकिन जावेद फैसले ले रहे थे।
ये भी पढ़ें:- VIDEO: वेस्टइंडीज के 2 तूफानी खिलाड़ियों ने ठोकी IPL 2025 की दावेदारी, ऑक्शन में हो सकते हैं मालामाल