KL Rahul: केएल राहुल एशिया कप 2025 की रेस से बाहर चल रहे हैं, जबकि हाल ही में खेली गई भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में केएल राहुल ने दमदार प्रदर्शन किया और 2 शतक भी अपने नाम किए। इससे पहले आईपीएल 2025 में भी केएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार बल्लेबाजी की थी। इसके बावजूद वह एशिया कप 2025 की रेस से बाहर चल रहे हैं। अब भारत के पूर्व खिलाड़ी ने इसकी वजह बताई है।
पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने बताई वजह
भारत के पूर्व खिलाड़ी और शानदार कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने एशिया कप 2025 को लेकर केएल राहुल को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने बताया है कि आखिर क्यों राहुल इस रेस में काफी पीछे हैं। उन्होंने अपने यू ट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि राहुल एक अच्छा खिलाड़ी है। अगर आप उनके आईपीएल के आंकड़े देखें, तो वे लाजवाब हैं। हाल के दिनों में, कोई भी खिलाड़ी उसके जैसा 600 रनों का बैंक नहीं रहा है। हालांकि, उनके बारे में यह छवि बन गई है कि वह कभी-कभी बहुत धीमा खेलता है। अगर कोई चीज उसे रोक रही है, तो वह उसकी अपनी मानसिकता है। कभी-कभी उसके पैर बेड़ियों में जकड़े होते हैं, और जब मानसिकता सही होती है, तो वह पंख फैलाकर उड़ान भरता है। वह एशिया कप 2025 में सलामी बल्लेबाज के तौर पर नहीं खेल सकते क्योंकि ओपनिंग की कहानी फिलहाल खत्म हो चुकी है। अभिषेक शर्मा के साथ संजू सैमसन मौजूद हैं, उनके पीछे यशस्वी जायसवाल हैं, और शुभमन गिल भी लाइन में हैं।
केएल राहुल लगातार कर रहे हैं अच्छा प्रदर्शन
केएल राहुल भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी रहे। उन्होंने शुभमन गिल और जो रूट के बाद सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 5 मैचों की 10 पारियों में 53.20 की शानदार औसत के साथ 532 रन बनाए। साथ ही उन्होंने 2 शतक भी जड़े। इसके अलावा राहुल ने कई रिकॉर्ड को अपने नाम किया। बात अगर आईपीएल 2025 की करें तो राहुल के बल्ले से 13 मैच में 53.90 की औसत के साथ 539 रन निकले। उन्होंने 1 शतक के अलावा 3 अर्धशतक अपने नाम किए। राहुल ने अपने दम पर कई मैच भी दिल्ली को जितवाए। इससे पहले राहुल ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी भारत के लिए शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 5 मैच की 4 पारियों में 140 की औसत के साथ 140 रन बनाए थे।