Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान किया गया है। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की टीम उन 5 खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है, जिन्हें 15 सदस्यीय दल में जगह मिलने की उम्मीद की जा रही थी । आए जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए किन 5 खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिली है।
संजू सैमसन
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए संजू सैमसन का चयन नहीं हुआ है। अपने आखिरी वनडे मैच में उन्होंने शतक लगाया था। इसके अलावा अपने आखिरी 5 टी20 मैच में तीन शतक लगाए थे। टीम इंडिया में ऋषभ पंत विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं, उनके बैकअप के रूप में केएल राहुल होंगे।
India address the big question surrounding Jasprit Bumrah as they reveal their squad for #ChampionsTrophy 2025 👀
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) January 18, 2025
करुण नायर
विजय हजारे ट्रॉफी में करुण नायर ने दमदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 5 शतक लगाए हैं। इस दौरान उनका औसत 700 से ज्यादा का रहा है। करुण नायर ने हाल में ही इंटरव्यू में कहा था कि वो एक बार फिर से टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल मैच खेलना चाहते हैं। उनके इस दमदार प्रदर्शन के बाद भी उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया।
वरुण चक्रवर्ती
टी20 टीम में वापसी के बाद से ही वरुण चक्रवर्ती का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने एक मैच में 5 विकेट भी लिए थे। इसके बाद भी उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम से बाहर रखा गया है। वरुण चक्रवर्ती टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।
India have named their squad for the Champions Trophy pic.twitter.com/U78Qt0iZYn
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 18, 2025
सूर्यकुमार यादव
टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम में जगह नहीं मिली है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं, सूर्यकुमार यादव वनडे क्रिकेट में संघर्ष करते हुए नजर आए थे। ऐसे में वो भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए।
मोहम्मद सिराज
हाल के समय में सिराज अपनी फॉर्म को लेकर संघर्ष करते हुए नजर आए हैं। उन्हें भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम से बाहर रखा गया है। सिराज पुरानी गेंद से ज्यादा असरदार नहीं होते है, इसी वजह से उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है। रोहित शर्मा ने भी अपने बयान में कहा था कि उन्हें टीम में एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की चाहत थी। इसी वजह से अर्शदीप सिंह को चुना गया है, जिसके चलते भी सिराज का पत्ता कट गया है।