Most Runs by Indian Batters in 2025: भारतीय टीम के लिए 2025 उतार-चढ़ाव वाला रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंडिया ने जीत दर्ज की, वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान करके फैंस को झटका भी दिया। इस साल भारत ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। कुछ खिलाड़ियों ने टीम के लिए टेस्ट, टी20 या वनडे, हर प्रारूप में बहुत रन बनाए हैं। आइए उन 5 प्लेयर्स के बारे में जानते हैं, जिन्होंने 2025 में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम लिस्ट में नहीं है। उनपर अन्य खिलाड़ी भारी पड़े हैं।
1. शुभमन गिल (1087 रन)
शुभमन गिल को हाल ही में भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाया है। उनका प्रदर्शन 2025 में तारीफ के लायक रहा है। उन्होंने 12 मैचों की 16 पारियों में अब तक 1087 रन बनाए हैं। इसी बीच उनकी 72.46 औसत है और वो 5 शतक जड़ चुके हैं। गिल अभी बेहतरीन फॉर्म में हैं और इसी का फायदा टीम इंडिया को मिल रहा है। वो अभी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
2. केएल राहुल (584 रन)
केएल राहुल ने भारत के लिए बल्ले से 2025 में बढ़िया योगदान दिया है। उन्होंने 12 मैचों में हिस्सा लिया है। इसी बीच 15 पारियों में उन्होंने 584 रन जड़े हैं और उनकी औसत 48.66 की रही है। बता दें कि 2025 में राहुल अब तक दो शतक जड़ चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में हुए आखिरी टेस्ट मैच में भी राहुल ने जलवा बिखेरा और शतक बनाया।
3. ऋषभ पंत (526 रन)
ऋषभ पंत ने 2025 में अपने बल्ले से ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया है, जबकि उन्हें सीमित ही मौके मिले हैं। पंत ने 2025 में अपने 4 मैच की 8 पारियों में 526 रन जड़े हैं। इसी बीच पंत ने 65.75 की औसत से रन बनाए हैं और वो 2 शतक जड़ चुके हैं। ऋषभ को कम मौके मिले हैं लेकिन इसमें भी उन्होंने प्रभावित करने का कोई मौका नहीं छोड़ा है। इंग्लैंड सीरीज के दौरान भी पंत की ओर से शतक आया है।
View this post on Instagram
4. श्रेयस अय्यर (424 रन)
श्रेयस अय्यर के लिए 2025 अच्छा रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी में श्रेयस टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर थे। बता दें कि इस साल अय्यर ने कुल 8 मैच खेले हैं और 424 रन बनाए हैं। अय्यर की औसत 53.00 की रही है और उन्होंने 4 अर्धशतक जड़े हैं। अय्यर ने अपने इसी प्रदर्शन द्वारा वनडे टीम में जगह पक्की कर ली है।
5. रविंद्र जडेजा (416 रन)
रविंद्र जडेजा ने 2025 में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। इससे पता चलता है कि वो कितने अच्छे ऑल राउंडर हैं। उन्होंने 11 मैचों में इस साल हिस्सा लिया है और 13 पारियों में 416 रन बनाए हैं। जडेजा ने 69.33 की औसत से रन जोड़े हैं और इससे पता चलता है कि उन्होंने कितनी स्थिरता से बल्लेबाजी की है। जडेजा ने 2025 में अब तक कुल 4 अर्धशतक लगाए हैं।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली टॉप 5 में नहीं हैं। रोहित 8 पारियों में 302 और विराट 9 पारियों में 298 रनों के साथ क्रमशः छठे और सातवें पायदान पर हैं। इसका बड़ा कारण यह भी है कि वो टी20 से पिछले साल संन्यास ले चुके हैं और उन्होंने कुछ समय पहले टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट में कौन लेगा जसप्रीत बुमराह की जगह? पूर्व भारतीय कप्तान ने बताई अपनी पहली पसंद