---विज्ञापन---

खेल

भारत-पाकिस्तान के क्रिकेटर्स के लिए ‘गरम तवे’ जैसा रहा है एशिया कप का इतिहास, जानिए कब-कब मैदान पर भिड़ चुके हैं दोनों देशों के खिलाड़ी

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी एशिया कप 2025 में अब तक कई बार आमने सामने आ चुके हैं। एशिया कप में होने वाली 4 बड़ी लड़ाइयों पर आइए डालते हैं नजर।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Sep 8, 2025 12:55

India vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान एशिया कप 2025 में एक बार फिर से आमने सामने होने वाले हैं। महामुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। ये पहला मौका होगा जब ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देश आमने सामने होंगे। भारत में कई फैंस इस मैच का विरोध भी कर रहे हैं। बहरहाल, एशिया कप के इतिहास में नजर डालें तो भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी आपस में कई बार भिड़ चुके हैं। केवल भारत और पाक के ही नहीं बल्कि एशिया कप में दूसरे देश के खिलाड़ियों के बीच भी तीखी बहस हो चुकी है। कई बार हाथापाई की भी नौबत आ चुकी है।

इस लिस्ट में टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर और पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का नाम शामिल है। ये खिलाड़ी एशिया कप इतिहास में लड़ाईयों का हिस्सा रह चुके हैं।

---विज्ञापन---

शोएब अख्तर बनाम हरभजन सिंह

एशिया कप 2010 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ था। पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 267 रन बनाए थे। जवाब में भारत 49वें ओवर तक संघर्ष करती रही। इसके बाद क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे हरभजन सिंह ने शोएब अख्तर की गेंद पर छक्का जड़ा। इसके बाद अख्तर भज्जी पर गरम हो गए। दोनों के बीच तीखी बहस हुई। मामला काफी आगे बढ़ गया था। इसके बाद अंपायर को आकर मामला शांत कराना पड़ा। हरभजन ने विजयी छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई थी।

गंभीर बनाम अकमल

एशिया कप 2010 में गौतम गंभीर और कामरान अकमल के बीच तीखी बहस हो गई थी। दरअसल गंभीर जब बल्लेबाजी कर रहे थे, तब विकेटकीपिंग कर रहे कामरान अकमल बार-बार अपील कर रहे थे, जो गंभीर को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। इसके बाद ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान दोनों खिलाड़ी एक दूसरे पर आग बबूला हो गए। बहस इतनी आगे बढ़ गई की दोनों खिलाड़ियों के बीच मार-पीट की भी नौबत आ गई। फिर अंपायर ने बीच बचाव कर दोनों खिलाड़ियों को शांत कराया। खास बात ये रही कि गंभीर ने इस मैच में 83 रन बनाए थे और भारत ने इस मुकाबले को 3 विकेट से अपने नाम किया था।

फरीद अहमद बनाम आसिफ अली

एशिया कप में केवल भारत और पाकिस्तान के ही खिलाड़ियों के बीच तीखी नोक झोंक नहीं हुई है। मामला 2002 का है, जब पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। अफगानिस्तान के गेंदबाज फरीद अहमद ने पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली को आउट कर जश्न मनाया। इसके बाद आसिफ गुस्से से लाल हो गए। दोनों खिलाड़ियों के बीच धक्का मुक्की जैसी स्थिति बन गई। इसके बाद आसिफ ने फरीद पर बल्ला उठाकर मारने तक का इशारा कर दिया था। बाद में दोनों खिलाड़ियों को आईसीसी ने दंडित किया और मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना भी ठोका। हालांकि इस मैच का मुकाबला भी रोमांचक अंदाज में निकला। पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह ने आखिरी दो गेंदों में दो छक्के जड़कर पाकिस्तान को जीत दिलाई थी।

जब एशिया कप के दौरान हुआ नागिन डांस

साल 2018 में निदहास ट्रॉफी खेली गई थी। श्रीलंका में खेली गई इस सीरीज में बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराकर नागिन डांस कर जश्न मनाया था। ये श्रीलंकाई खिलाड़ियों को पसंद नहीं आया था। इसके बाद लंकाई खिलाड़ियों ने भी मन बना लिया था कि बांग्लादेश को हराकर कुछ इसी तरह का बदला लेना है। अब बारी साल 2022 की आती है जब दुबई में एशिया कप खेला जा रहा था। एशिया कप में श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराया और 4 साल बाद नागिन डांस कर बदला लिया था।

एशिया कप 2025 में भी हो सकती है लड़ाई

एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है। फाइनल मुकाबला 28 सितंबर से खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से यूएई के खिलाफ करेगी। इसके बाद भारत पाकिस्तान 14 सितंबर को भिड़ेंगे। वहीं 19 सितंबर को भारत और ओमान के बीच मैच खेला जाएगा। एशिया कप 2025 में भी कई तकरार देखने को मिल सकती है।

First published on: Sep 08, 2025 12:55 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.