---विज्ञापन---

खेल

वर्ल्ड चैंपियनशिप में नीरज करेंगे भारतीय दल की अगुवाई, 19 सदस्यीय टीम में 4-4 जैवलिन थ्रोअर

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भारतीय दल का ऐलान हो गया है। नीरज चोपड़ा स्क्वाड की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। 19 सदस्यों की टीम सामने आई है। आइए भारतीय दल पर एक नजर डालते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Sep 1, 2025 10:45
Neeraj Chopra
नीरज चोपड़ा समेत 19 मेंबर दल का ऐलान

Indian Squad for World Championship Event: टोक्यो में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन होने वाला है। इस प्रतियोगिता के लिए भारतीय दल का ऐलान हो गया है। नीरज चोपड़ा समेत 19 सदस्यों के स्क्वाड को मौका दिया जा रहा है। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने रविवार के दिन टीम का ऐलान किया। मौजूदा वर्ल्ड जैवलिन चैंपियन नीरज चोपड़ा पर सभी की नजर टिकी हुई है।

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भारतीय दल का ऐलान

एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने टोक्यो एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए 19 सदस्यों के नाम सामने रखे हैं। कुल मिलाकर 14 पुरुषों और 5 महिलाओं को मौका मिल रहा है। स्क्वाड कुछ इस प्रकार है:

---विज्ञापन---
  1. नीरज चोपड़ा (भाला फेंक)
  2. सचिन यादव (भाला फेंक)
  3. रोहित यादव (भाला फेंक)
  4. यश वीर सिंह (भाला फेंक)
  5. प्रवीण चिथरावेल (ट्रिपल जंप)
  6. अब्दुल्ला अबूबैकर (ट्रिपल जंप)
  7. श्रीशंकर एम (लॉन्ग जंप)
  8. सर्वेश अनिल कुषारे (हाई जंप)
  9. तेजस शीर्षे (110 मीटर हर्डल)
  10. अनिमेष कुजूर (200 मीटर रेस)
  11. गुलवीर सिंह (5000M और 10000M रेस)
  12. सेर्विन सेबस्टियन (20 किलोमीटर वॉक)
  13. संदीप कुमार (35 किलोमीटर रेस वॉक)
  14. राम बाबू (35 किलोमीटर रेस वॉक)
  15. अनु रानी (जैवलिन थ्रो)
  16. पूजा (800 और 1500 मीटर रेस)
  17. पारुल चौधरी (3000 मीटर SC)
  18. अंकिता (3000 मीटर SC)
  19. प्रियंका (35 किलोमीटर रेस वॉक)

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप कब से कब तक चलेगी?

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप की शुरुआत 13 सितंबर 2024 से होने वाली है। यह प्रतियोगिता 8 दिनों तक चलेगी और 21 सितंबर को इसका अंत हो जाएगा। भारतीय दल 4 सितंबर से 9 सितंबर 2025 तक टोक्यो में प्री ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा बनने वाला है। बता दें कि नीरज चोपड़ा 5 सितंबर 2025 को कैंप में शामिल होने वाले हैं।

---विज्ञापन---

नीरज चोपड़ा की नजर वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप पर

नीरज चोपड़ा हाल ही में डायमंड लीग फाइनल का हिस्सा बने थे और वो दूसरे पायदान पर रहे। गोल्ड नहीं जीत पाने से नीरज थोड़े निराश थे लेकिन उन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप को अपना अगला लक्ष्य बनाया। ‘टोक्यो में होने वाले वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप से पहले मेरे पास तीन सप्ताह हैं। मैं पूरा ट्राय करूंगा। इवेंट करीब हैं और मुझे भाला थोड़ी और दूर फेंकना होगा। अभी मेरा टारगेट वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेरे खिताब का बचाव करना है। मैं काफी अच्छा फील कर रहा हूं और मुझे बस बेहतर टाइमिंग की जरूरत है।’

ये भी पढ़ें:- डायमंड लीग फाइनल में गोल्ड क्यों नहीं जीत पाए नीरज चोपड़ा? खुद बताई वजह, वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भरी हुंकार

First published on: Sep 01, 2025 10:45 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.