---विज्ञापन---

खेल

ऑस्ट्रेलिया से आई बुरी खबर, लाइफ सपोर्ट पर जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ा रहा क्रिकेटर

Cricketer on Life Support: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के बीच एक बेहद बुरी खबर सामने आई है. ऑस्ट्रेलिया में एक युवा क्रिकेटर को प्रैक्टिस के दौरान गर्दन में बुरी चोट लगी, जिसके बाद उसे मेलबर्न के एक अस्पताल में लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है. ये खिलाड़ी फिलहाल जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Sanjeet Updated: Oct 29, 2025 18:19
Australian Cricketer on Life Support
Australian Cricketer on Life Support

Cricketer on Life Support: टीम इंडिया इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. वहीं, भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर इस समय सिडनी के एक अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं. अय्यर भारत-ऑस्ट्रेलिया के तीसरे वनडे में बुरी तरह चोटिल हो गए थे. उनकी बाईं पसली में गंभीर चोट लगी थी, जिसके चलते उन्हें आईसीयू में भी भर्ती करवाया गया था.

इसी बीच ऑस्ट्रेलिया से एक बेहद बुरी खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेलबर्न के एक 17 साल के लोकल युवा क्रिकेटर को गर्दन पर बुरी चोट लगी, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया और वह फिलहाल लाइफ सपोर्ट पर जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है.

---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलिया में लाइफ सपोर्ट पर क्रिकेटर

ऑस्ट्रेलिया की स्थानीय मीडिया (7 न्यूज) की रिपोर्ट के अनुसार, ये हादसा मंगलवार शाम करीब 5 बजे फर्नट्री गली के वैली ट्यू रिजर्व में हुआ. 17 साल के इस खिलाड़ी को प्रैक्टिस के दौरान गर्दन पर गेंद लगी. चोट लगने के बाद हालात इतने गंभीर थे कि लोगों ने तुरंत उसे पास के मोनाश मेडिकल सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे लाइफ सपोर्ट पर रखा है.

फिलहाल खिलाड़ी जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है और सभी लोग इस खिलाड़ी को ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. क्रिकेट विक्टोरिया, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और उस खिलाड़ी से जुड़े दो क्लब लगातार मामले पर नजर रखे हैं और हर जरूरी सुविधा मुहैया करवा रहे हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- वनडे वर्ल्ड कप 2027 में कमबैक करना चाहते हैं शार्दुल ठाकुर, वापसी के लिए बनाया नया प्लान 

फिल ह्यूज के हादसे से हो रही तुलना

वहीं, इस हादसे की तुलना ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर फिल ह्यूज के साथ हुए भयानक हादसे से की जा रही है. ह्यूज को भी गर्दन में चोट लगी थी, जिसके कारण उनकी दुखद मौत हो गई थी. दरअसल, सिडनी में साल 2014 में शेफील्ड शील्ड के एक मैच के दौरान सीन एबॉट की एक बाउंसर फिल ह्यूज की गर्दन पर लगी थी, जिसके बाद वो मैदान पर ही गिर गए थे. इसके बाद वो फिर कभी नहीं उठ पाए. इस घटना को क्रिकेट के इतिहास का सबसे बुरा दिन माना जाता है.

ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका के कप्तान ने हासिल किया बड़ा मुकाम, ऐसा करने वाली बनीं पहली खिलाड़ी

First published on: Oct 29, 2025 06:10 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.