---विज्ञापन---

खेल

‘छक्के पर 12 रन मिलने चाहिए…’, केविन पीटरसन ने दिया अजीबोगरीब बयान

Kevin Pietersen: केविन पीटरसन ने अजिबोगरीब बयान दिया है। उनका मानना है कि एक लंबे छक्के जड़ने के बाद बल्लेबाजों के खाते में 12 रन जोड़े जाने चाहिए।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Aug 25, 2025 20:14

Kevin Pietersen: इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन अकसर अपनी बेबाक राय रखते हुए नजर आते हैं। समय-समय पर वह सोशल मीडिया के जरिए क्रिकेट के नियम पर भी सवाल उठाते हैं। इसके अलावा खिलाड़ियों की भी आलोचना करते हैं। केविन ने क्रिकेट के एक नियम बदलने की बात कही है। उनका मानना है कि अगर बल्लेबाज लंबा छक्का जड़ता है तो उसे 12 रन मिलने चाहिए। केविन का बयान अब चर्चा में आ चुका है।

पीटरसन का अजीबोगरीब बयान

पीटरसन ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैंने पहले भी कहा है और मैं इसे फिर से कहूंगा, अगर कोई बल्लेबाज 100 मीटर से ज्यादा की दूरी से छक्का मारता है, तो स्कोर में 12 रन जुड़ने चाहिए! ज्यादा बल्लेबाज कोशिश करेंगे और जितने ज्यादा बल्लेबाज कोशिश करेंगे, उतना ही ज्यादा मनोरंजन होगा।

---विज्ञापन---

पीटरसन का मानना है कि जो बल्लेबाज 100 से ज्यादा मीटर लंबा छक्का मारता है तो उसे 6 की बजाय 12 रन मिलने चाहिए। ऐसा उन्होंने खेलों को और भी ज्यादा रोमांचक बनाने के लिए कहा है। पीटरसन के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई फैंस उनके पोस्ट को पसंद कर रहे हैं, जबकि कई फैंस उनकी आलोचना।

केविन पीटरसन का करियर

45 साल के केविन पीटरसन ने 104 टेस्ट मैच में इंग्लैंड के लिए 47.28 की औसत के साथ 8181 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 136 वनडे मैचों में 40.73 की औसत के साथ 4440 रन बनाए हैं। वहीं 37 टी-20 मैचों में उन्होंने 37.93 की औसत के साथ 1176 रन बनाए हैं।

First published on: Aug 25, 2025 08:14 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.