---विज्ञापन---

Religion

व्हाट्सअप पर ऐसी डीपी के खिलाफ हैं शास्त्र, कहीं आपने तो नहीं की गलती

क्या व्हाट्सअप या फेसबुक पर हंसते हुए फोटो लगाना आपकी खुशियों को बुरी नजर की चपेट में ला सकता है? जानें ज्योतिष शास्त्र क्या कहता है, कैसे होता है नजर दोष और क्या हैं उससे बचाव के उपाय।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Apr 7, 2025 11:23
WhatsApp DP Nazar Dos
WhatsApp DP Nazar Dos

WhatsApp DP Nazar Dosh: अक्सर कहा जाता है कि लोग अपने दुख से ज्यादा परेशान नहीं हैं, बल्कि दूसरों के सुख से ज्यादा दुखी हैं। अब तो इन बातों पर विश्वास भी होने लगा है। क्या आपने कभी सुना है कि व्हाट्सएप और फेसबुक पर डीपी लगाने या हंसते हुए फोटो शेयर करने से आपकी खुशियों को बुरी नजर लग सकती है? दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ ऐसा ही बताया जा रहा है। आइए जान लेते हैं कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फोटो लगाना कितना खतरनाक है…

फेसबुक पर डीपी डालते ही पड़े सब बीमार

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक व्यक्ति एक ज्योतिष से पूछते हैं कि मेरे एक मित्र ने अपनी फैमिली के साथ अपनी हंसती हुई फोटो डाली, जिसके कुछ दिनों बाद ही घर के सब लोग एक-एक कर बीमार पड़ने लगे। किसी ने उन्हें बताया कि तुम जो ये सोशल मीडिया पर सब को अपने खुश होने का प्रमाण दे रहे हो न ये सही नहीं है। तुम्हारी खुशी से लोग खुश नहीं है जिसकी वजह से नेगेटिव असर हो रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: पेट्रोल पंप पर तेल भरवाते समय इस नंबर को न करें इग्नोर, कहीं पछताना न पड़ जाए

क्या बोते पंडित

इस बात पर पंडित ने बोला कि अगर किसी ने आपके घर के लोगों के ऊपर क्रिया नहीं की है तो कोई आपका बाल भी बांका नहीं कर सकता। ऐसे में किसी को भी इस बात से डरने की कोई जरूरत नहीं है और फोटो पोस्ट करने से भी नहीं डरना चाहिए।

---विज्ञापन---

कैसे होती है परिवार पर क्रिया

पंडित जी ने बताया कि जिन लोगों के घर में खुशियां होती हैं और किसी भी चीज की कोई कमी नहीं होती है उनसे जलने वाले लोगों की संख्या अधिक होती है। चिढ़ने वाले लोग खुशहाल परिवार के घर के नीचे की मिट्टी ले लेते हैं, या फिर झाड़ू में जो मिट्टी निकली वो ले ली। इसके अलावा परिवार वालों के झड़े हुए बाल, नाखून आदि से सभी घरवालों के ऊपर क्रिया करवा देते हैं।

क्या है बचाव के तरीके

पंडित जी ने बताया कि इन क्रियाओं से बचने के उपाय ये हैं कि अपनी खुशियों को फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर न करें। वो इसलिए ताकी लोगों को ये न पता लगे कि आप कितने खुश हैं। इसके अलावा अपने झड़े हुए बाल और कटे हुए नाखूनों को ऐसे खुले में न फेंकें कि कोई भी उन्हें ले सके।

यह भी पढ़ें: संत प्रेमानंद के आश्रम से जारी हुआ अलर्ट, AI का शिकार हुए महाराज

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Apr 07, 2025 11:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें