---विज्ञापन---

Religion

Vastu Tips: सिंगल लोग शादी से पहले जरूर जान लें ये बातें, बेडरूम में न रखें ये 7 चीजें

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र केवल सजावट नहीं, बल्कि रिश्तों और ऊर्जा को प्रभावित करता है. आइए जानते हैं, सिंगल लोग अपने बेडरूम में किन चीजों को रखने से बचना चाहिए ताकि शादी में बाधा न आए? आइए जानते हैं, क्या हैं ये चीजें?

Author Written By: Shyamnandan Author Published By : Shyamnandan Updated: Nov 18, 2025 14:08
bedroom-vastu-tips-for-single-people

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र केवल घर की सजावट नहीं, बल्कि जीवन की ऊर्जा, मानसिक शांति और रिश्तों को प्रभावित करता है. अविवाहित लोगों के लिए बेडरूम की ऊर्जा बेहद महत्वपूर्ण होती है. बेडरूम में मौजूद माहौल और वस्तुएं व्यक्ति के विचार, भावनाएं और भविष्य के रिश्तों पर असर डालती हैं. सिंगल लोग या जो शादी का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें बेडरूम में कुछ चीजों से बचना चाहिए, ताकि सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे और जीवन में रिश्तों की राह आसान हो. आइए जानते हैं, क्या हैं ये चीजें?

टीवी और कंप्यूटर न रखें

बेडरूम में टीवी, कंप्यूटर या बड़े इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं रखने चाहिए. ये लगातार सक्रिय ऊर्जा छोड़ते हैं, जिससे दिमाग हमेशा व्यस्त रहता है. इसका असर नींद, ध्यान और भावनाओं पर पड़ता है. अविवाहित लोगों के लिए यह ऊर्जा मानसिक स्पष्टता कम कर देती है, जिससे फैसला लेने में परेशानी होती है.

---विज्ञापन---

न रखें बहते पानी की तस्वीरें

नदी, झरना, तालाब या बारिश की तस्वीरें आकर्षक लग सकती हैं, लेकिन वास्तु के अनुसार ये भावनात्मक अस्थिरता पैदा करती हैं. यह अविवाहित व्यक्ति के मन में भ्रम, अनिश्चितता और रिश्तों को लेकर डर पैदा कर सकती हैं. बेहतर है शांत, स्थिर और सकारात्मक ऊर्जा वाली पेंटिंग लगाएं.

टॉयलेट की दिशा में न हो बेड

यदि बेड टॉयलेट के बिल्कुल सामने है, तो यह बड़ी वास्तु त्रुटि मानी जाती है. टॉयलेट से निकलने वाली नकारात्मक ऊर्जा व्यक्ति की सोच और आत्मविश्वास को कमजोर करती है. इससे शादी में देरी और रिश्तों में रुकावटें बढ़ सकती हैं. इसलिए बेडरूम डोर और टॉयलेट डोर हमेशा बंद रखना चाहिए.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Palmistry Secrets: हथेली में ये 5 निशान नहीं होते हैं अच्छे, परेशानियों में घिरा रहता है जीवन

बेड के सामने न लगाएं शीशा

सोते समय यदि शरीर का प्रतिबिंब शीशे में दिखे, तो यह मानसिक उलझन का कारण बनता है. माना जाता है कि ऐसा शीशा व्यक्ति की आभा और व्यक्तित्व को प्रभावित करता है और निर्णय लेने की क्षमता कमजोर करता है. यदि शीशा सामने है, तो उसे ढकें या किसी दूसरे कोने में लगा दें.

दीवार से न सटाएं बेड का कोना

अविवाहित लोगों का बेड कमरे के बीच में होना चाहिए. दीवार या खिड़की से सटा हुआ बेड ऊर्जा के प्रवाह को रोक देता है. इससे नए रिश्तों और अवसरों के आने में बाधा होती है. खुली जगह सकारात्मक ऊर्जा लाती है और मन को संतुलित रखती है.

बेड पर न रखें दो गद्दे

दो गद्दे असमानता और मानसिक विभाजन का संकेत माने जाते हैं. यह रिश्ते में दो अलग दिशाओं को दर्शाता है. अविवाहित लोगों के लिए यह विवाह में देरी या गलत साथी मिलने का संकेत हो सकता है. इसलिए एकल गद्दा ही बेहतर माना गया है.

बेड के नीचे न रखें सामान

बेड के नीचे सामान रखने की आदत कई घरों में आम होती है, लेकिन यह वास्तु दोष माना जाता है. इससे रुकी हुई ऊर्जा जमा होती है, जो मन को बोझिल बनाती है. यह स्थिति रिश्तों और निर्णयों में भ्रम पैदा कर सकती है.

ये भी पढ़ें: Astro Love Compatibility: लव मैचिंग में सबसे कमजोर मानी जाती हैं ये राशियां, जानें ज्योतिषीय कारण

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Nov 18, 2025 02:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.