Tulsi Vivah 2025 Upay: आज 2 नवंबर 2025, वार रविवार को कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को तुलसी विवाह का पर्व मनाया जा रहा है. आज के दिन शालिग्राम से देवी तुलसी का विवाह कराया जाता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, प्राचीन काल में वृंदा नाम की एक देवी थी, जिनकी पूजा अब तुलसी माता के रूप में की जाती है. माता तुलसी को धन की देवी मां लक्ष्मी का स्वरूप भी माना जाता है.
खासकर, तुलसी विवाह के दिन तुलसी माता की विशेष रूप से पूजा-अर्चना करना शुभ होता है. साथ ही उन्हें चंदन, फल, फूल, जल और श्रृंगार का सामान अर्पित करने से पुण्य मिलता है. इसके अलावा देवी वृंदा को खुश करने के लिए तुलसी विवाह के दिन कुछ विशेष उपाय करने भी शुभ रहते हैं. चलिए जानते हैं तुलसी विवाह की शाम करने वाले तीन प्रभावशाली उपायों के बारे में.
तुलसी विवाह के उपाय (Tulsi Vivah Upay)
- आज तुलसी विवाह के दिन तुलसी के पौधे के पास घी का एक दीपक जलाएं. इसके बाद पौधे की 7 बार परिक्रमा करें और ‘ॐ श्री तुलस्यै नमः’ मंत्र का जाप करें. साथ ही तुलसी माता को सुहाग का सामान अर्पित करें और अपनी मनोकामना को बोलें. उम्मीद है कि इस उपाय से आपको देवी वृंदा की विशेष कृपा प्राप्त होगी और जीवन में आ रही परेशानियां कम होने लगेंगी.
- देवी वृंदा को खुश करने के लिए आज तुलसी विवाह के दिन तुलसी चालीसा का पाठ करें. इससे न सिर्फ आपको मानसिक शांति मिलेगी, बल्कि नकारात्मक ऊर्जा से भी छुटकारा मिल सकता है.
- तुलसी विवाह की शाम गरीबों को कपड़े, फल, मिठाई या धन का दान करें. इससे आपको पुण्य मिलेगा और देवी वृंदा भी खुश होंगी.
तुलसी विवाह पर जपें ये मंत्र (Tulsi Mata Mantra)
- ॐ श्री तुलस्यै नमः
- ॐ सुप्रभाय नमः
- ॐ सुभद्राय नमः
- महाप्रसाद जननी सर्व सौभाग्यवर्धिनी आधि व्याधि हरा नित्यं तुलसी त्वं नमोस्तुते
ये भी पढ़ें- Tulsi Chalisa | तुलसी चालीसा: नमो नमो तुलसी महारानी… Tulsi Mata Chalisa Lyrics In Hindi
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










