---विज्ञापन---

Religion

Vastu Dosh: घर की ये 10 घटनाएं हैं वास्तु दोष के संकेत, इन 3 आसान उपायों से दूर करें नकारात्मक ऊर्जा

वास्तु दोष के कारण घर में कई प्रकार की अवांछित घटनाएं हो सकती हैं, जैसे कि आर्थिक तंगी, बीमारियां, पारिवारिक कलह, मानसिक तनाव आदि। आइए जानते हैं कि घर के वस्तु दोष से जुड़ी 10 घटनाएं क्या हैं और इससे निपटने के आसान उपाय क्या हैं?

Author Edited By : Shyamnandan Updated: Apr 20, 2025 16:53
vastu-dosh-ke-10-sanket

क्या आपके घर में बार-बार आर्थिक तंगी, बीमारियां या पारिवारिक झगड़े हो रहे हैं? अगर हां, तो यह संकेत हो सकते हैं कि आपके घर में वास्तु दोष है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की बनावट और दिशाओं में असंतुलन होने पर घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है, जिससे जीवन में परेशानियां बढ़ जाती हैं। आइए जानते हैं वे 10 घटनाएं जो वास्तु दोष के लक्षण हो सकती हैं और साथ ही हम यह भी जानेंगे कि उन्हें दूर करने के 3 आसान उपाय क्या हैं?

1- आर्थिक तंगी: बार-बार पैसों की कमी होना, बिना वजह खर्च बढ़ना – ये सब आर्थिक असंतुलन के संकेत हैं, जो वास्तु दोष से जुड़े हो सकते हैं।

---विज्ञापन---

2- लगातार बीमार रहना: अगर घर का कोई सदस्य बार-बार बीमार पड़ता है और इलाज से भी फर्क नहीं पड़ता, तो यह नकारात्मक ऊर्जा का असर हो सकता है।

3- पारिवारिक कलह: घर में हमेशा तनाव बना रहना, छोटी बातों पर विवाद होना – ये भी वास्तु में दोष होने के कारण हो सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: गर्मियों में घर के इस कोने में रखें मिट्टी का घड़ा, मिलेगी शांति और स्वास्थ्य लाभ, दूर होगा धन संकट

4- मानसिक तनाव: अगर आप और आपके परिवार के सदस्य हमेशा चिंता में रहते हैं या नींद नहीं आती, तो यह मानसिक स्तर पर वास्तु दोष का असर हो सकता है।

5- नकारात्मक विचार: हर समय थकावट, निराशा और असफलता का एहसास होना – ये नकारात्मक ऊर्जा के संकेत हैं।

6- नकारात्मक ऊर्जा का बहाव: घर का मुख्य द्वार अगर सही दिशा में नहीं है तो इससे ऊर्जा का प्रवाह बाधित होता है और समस्याएं आती हैं।

7- मुरझा रहे पौधे: पौधों का बिना कारण मुरझा जाना इस बात का संकेत है कि घर का वातावरण ठीक नहीं है।

8- तबीयत बार-बार खराब होना: अगर लगातार स्वास्थ्य समस्याएं बनी रहती हैं और खर्चे बढ़ते हैं, तो यह भी वास्तु दोष का लक्षण है।

9- दुर्घटनाएं होना: बार-बार दुर्घटनाएं या बुरी खबरें आना, यह शारीरिक व मानसिक पीड़ा का संकेत हो सकता है।

10- इलेक्ट्रॉनिक सामान बार-बार खराब होना: अगर टीवी, फ्रिज, मोबाइल आदि जल्दी-जल्दी खराब हो रहे हैं तो यह भी नकारात्मक ऊर्जा की उपस्थिति को दर्शाता है।

वास्तु दोष दूर करने के 3 सरल उपाय

स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं: हर रोज घर के मेन गेट पर हल्दी और कुमकुम से स्वास्तिक बनाएं। यह शुभ ऊर्जा को आकर्षित करता है और नकारात्मकता को दूर करता है।

नमक वाले पानी से पोछा लगाएं: घर में पोछा लगाते समय पानी में थोड़ा नमक मिलाएं। यह उपाय घर में सकारात्मक ऊर्जा लाता है और झगड़ों को कम करता है।

किचन में लाल बल्ब लगाएं: रसोई के अग्निकोण (दक्षिण-पूर्व दिशा) में लाल बल्ब लगाने से आर्थिक और पारिवारिक शांति बनी रहती है।

ये भी पढ़ें: खाते या बोलते समय क्यों कट जाती है जीभ, जानें क्यों होता है ऐसा, कौन ग्रह है जिम्मेदार?

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Apr 20, 2025 04:53 PM

संबंधित खबरें