---विज्ञापन---

Religion

Morning Habits: सुबह की ये 3 गलतियां छीन सकती हैं आपका पूरा दिन, दुर्भाग्य भी पड़ जाता है पीछे

वास्तु शास्त्र के अनुसार, सुबह की कुछ सामान्य आदतें दिनभर की ऊर्जा को नकारात्मक बना सकती हैं। इस शास्त्र के अनुसार, सुबह उठते ही 3 काम करना बेहद अशुभ माना जाता है। इन 3 गलतियों से बचकर दिन की शुरुआत सकारात्मक और शुभ बनाई जा सकती है। आइए जानते हैं, ये 3 गलतियां क्या हैं?

Author Edited By : Shyamnandan Updated: May 9, 2025 17:20
morning-habits-for-good-and-happy-life

सुबह का समय दिन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। जैसे दिन की शुरुआत होती है, वैसी ही उसकी दिशा तय होती है। वास्तु शास्त्र में सुबह के समय को बेहद शुभ और प्रभावशाली माना गया है। यदि इस समय कुछ विशेष बातों का ध्यान न रखा जाए, तो पूरा दिन नकारात्मकता से भर सकता है। यहां हम बात करेंगे ऐसी तीन आम गलतियों की जो लोग अनजाने में सुबह-सुबह कर बैठते हैं और जिनसे बचना बेहद जरूरी है।

सुबह की परछाई

वास्तु शास्त्र के अनुसार, सुबह के समय अपनी या किसी और की परछाई देखना अशुभ माना जाता है। विशेष रूप से जब सूर्य की पहली किरणें पश्चिम दिशा में पड़ती हैं, तब अपनी परछाई देखना नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है। यह आदत धीरे-धीरे मानसिक तनाव, चिंता और अशुभ घटनाओं को बढ़ावा देती है। सुबह के समय आंखें खुलते ही परछाई से दूर रहें और सकारात्मक दृश्य की ओर ध्यान दें।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: सावधान! क्या आपने भी तुलसी के पास तो नहीं लगा रखा ये पौधा? वरना घर से खत्म नहीं होगी बदहाली

आईना देखने की जल्दबाजी

कई लोग उठते ही सबसे पहले आईने में अपना चेहरा देखते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र इसे शुभ नहीं मानता। ऐसा कहा जाता है कि रातभर जो भी नकारात्मक ऊर्जा हमारे आसपास रहती है, वो सुबह-सुबह शीशे के माध्यम से वापस हमारे अंदर प्रवेश कर सकती है। इसलिए सुबह उठते ही आईना देखने से बचें। पहले थोड़ा पानी पी लें, चेहरा धो लें या फिर कोई सकारात्मक मंत्र सुनें, फिर बाद में ही आईना देखें।

---विज्ञापन---

हिंसक जानवरों की तस्वीरें

अगर आपके कमरे में किसी हिंसक जानवर की तस्वीर लगी है जैसे शेर, बाघ या भेड़िया, तो यह आपके अवचेतन मन पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। वास्तु के अनुसार, सुबह उठते ही ऐसी तस्वीरें देखना दिन भर की ऊर्जा को अशांत कर सकती हैं। यदि ऐसी कोई पेंटिंग बेडरूम में लगी है, तो उसे हटा देना ही बेहतर है या किसी दूसरी जगह स्थानांतरित कर दें।

सुबह में करें ये काम

वास्तु शास्त्र के अनुसार, सुबह के समय ये काम अवश्य करनी चाहिए:

  • स्नान कर ध्यान और प्रार्थना करें।
  • भगवान के नाम का स्मरण करें।
  • घर में सकारात्मक ऊर्जा के लिए घंटी या शंख बजाएं।
  • माता-पिता या बड़ों का आशीर्वाद लें।

इन छोटे-छोटे प्रयासों से आपका दिन न केवल पॉजिटिव सफल हो सकता है, बल्कि जीवन में स्थिरता और सुख-शांति भी बनी रहती है।

ये भी पढ़ें: Vidur Niti: ये 5 गलतियां इंसान को सुख-शांति से रखती हैं वंचित, अंधकारमय हो जाता है जीवन

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: May 09, 2025 05:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें