Shardiya Navratri 2024: हर साल शारदीय नवरात्रि की शुरुआत आश्विन माह की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है। नवरात्रि के दौरान भक्तगण के लिए कुछ नियमों का पालन करना जरूरी होता है। यदि आप चाहते हैं कि कलश स्थापना के दिन माता दुर्गा का आपके घर में वास हो तो इन 4 चीजों को पहले ही घर से बाहर निकाल दें।
प्याज और लहसुन
प्याज और लहसुन को शास्त्रों में तामसिक बताया गया है। ऐसा माना जाता है कि नवरात्रि के दौरान साधक को प्याज और लहसुन नहीं खाना चाहिए। अगर आपके घर में प्याज और लहसुन रखा है तो उसे नवरात्रि शुरू होने से पहले ही निकाल दें या गरीबों में बांट दें। अगर घर में प्याज-लहसुन रखा होता है तो देवी का घर में आगमन ही नहीं होता।
सूखे पड़े फूल
रोज पूजा करते समय भगवान को हम सभी फूल चढ़ाते हैं। यह फूल कुछ दिनों में सूख कर बेकार हो जाता है। ऐसा माना जाता है कि नवरात्रि शुरू होने से पहले इन फूलों को किसी नदी या तालाब में प्रवाहित कर देना चाहिए। शास्त्रों का कहना है कि सूखे फूलों का घर में रहना शुभ नहीं होता।
खंडित मूर्ति
कहा जाता है कि घर में खंडित मूर्ति के रहने से नकारात्मकता बनी रहती है। ऐसे में नवरात्रि शुरू होने से पहले अगर आपके घर में किसी भी देवी-देवता की खंडित मूर्ति है तो उसे घर से बाहर निकाल दें। माता दुर्गा उसी घर में वास करती है जहां सकारात्मक माहौल होता है।
पुराने जूते और चप्पल
नवरात्रि शुरू होने से पहले घर से फटे-पुराने जूते-चप्पलों को भी घर से निकाल फेकें। अगर आपके घर में नवरात्रि के दौरान फटे-पुराने जूते-चप्पल हैं तो आपको पूजा का पूर्ण फल नहीं मिलेगा।
ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: व्याघात योग से 12 राशियों पर कैसा असर? जानें आज का राशिफल और उपाय
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।