Shani Puja: शनि देव को कर्म और न्याय का देवता माना जाता है. उनकी दृष्टि जहां एक ओर कठोर मानी जाती है, वहीं सही कर्म करने वालों के लिए वही दृष्टि वरदान बन जाती है. ऐसा कहा जाता है कि शनि देव व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार फल देते हैं. साढ़ेसाती और ढैय्या से लोग भयभीत रहते हैं, लेकिन 5 अच्छी आदतें और कर्म ऐसे हैं, जिनसे शनि देव प्रसन्न रहते हैं और जीवन में बड़े कष्ट नहीं आने देते हैं. आइए जानते हैं, ये काम कौन-कौन से हैं?
दान और सेवा का भाव
जो लोग नियमित रूप से दान धर्म करते हैं, जरूरतमंदों की सहायता करते हैं, उन पर शनि देव की विशेष कृपा रहती है. भूखे को भोजन, गरीब को वस्त्र और असहाय को सहारा देना शनि को अत्यंत प्रिय माना गया है. ऐसे लोगों के जीवन में अभाव नहीं टिकता.
कुत्तों की सेवा
कुत्तों की सेवा को शनि पूजा से जोड़ा गया है. खासतौर पर काले कुत्ते को भोजन कराना शुभ माना जाता है. शनिवार के दिन कुत्ते को सरसों के तेल की रोटी देना लाभकारी बताया गया है. ऐसा करने वाले व्यक्ति को आर्थिक तंगी और अचानक आने वाले संकटों से राहत मिलती है.
स्वच्छता और अनुशासन
शनि देव को साफ सफाई और अनुशासन पसंद है. जो लोग अपने शरीर और वस्त्रों को साफ रखते हैं, नाखून छोटे और स्वच्छ रखते हैं, वे शनि की दृष्टि में अच्छे माने जाते हैं. यह आदत जीवन में स्थिरता और आत्मनियंत्रण लाती है.
यह भी पढ़ें: Kitchen Vastu Tips: किचन में माइक्रोवेव, मिक्सर और टोस्टर की गलत दिशा बना सकती है तंगहाल, जानिए रखने की सही जगह
शनिवार का संयम
शनिवार को उपवास रखना, सात्विक भोजन करना और मन को शांत रखना शनि देव को प्रसन्न करता है. इस दिन क्रोध, झगड़े और गलत व्यवहार से दूर रहना चाहिए. संयमित जीवनशैली शनि के दुष्प्रभाव को कम करती है.
पितरों का सम्मान
जो लोग समय पर पितरों का श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान करते हैं, उन पर शनि देव की कृपा बनी रहती है. पितरों का सम्मान करने से पारिवारिक कष्ट, बाधाएं और मानसिक तनाव कम होता है.
शनि देव की सीख
शनि देव केवल दंड देने वाले नहीं, बल्कि जीवन को सही मार्ग दिखाने वाले देवता हैं. ईमानदारी, मेहनत, धैर्य और सेवा भाव अपनाने वाला व्यक्ति शनि की कठोर परीक्षा में भी सफल रहता है. ऐसे लोगों के जीवन में बाधाएं आती भी हैं, तो वे उन्हें मजबूत बनाकर आगे बढ़ाती हैं.
यह भी पढ़ें: Hanuman Puja: हनुमान जी के आगे जलाएं घी समेत इन 5 तेलों का दीपक, मिलेगी कर्ज, रोग और भय से मुक्ति
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।










