---विज्ञापन---

Religion

Maa Lakshmi Blessings: आज ही सुधार लें शास्त्रों में बताई गईं ये 5 गलतियां, वरना मुख फेर लेंगी मां लक्ष्मी

Maa Lakshmi Blessings: हिन्दू धर्म की मान्यता है कि व्यक्ति छोटी लेकिन महत्वपूर्ण आदतों और बातों को अपनाकर जीवन को सही दिशा दे सकता है, क्योंकि आचरण और व्यवहार में सुधार और सकारात्मक सोच से ही माता लक्ष्मी की कृपा स्थिर रहती है. आइए जानते हैं, शास्त्रों में बताई गई किन गलतियों की वजह से मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं, जिससे घर की बरकत रुक जाती है?

Author Written By: Shyamnandan Updated: Dec 31, 2025 20:09
Maa-Lakshmi-Blessings

Maa Lakshmi Blessings: हिंदू धर्म में माता लक्ष्मी को धन, वैभव और सुख की देवी माना गया है. मान्यता है कि शुक्रवार का दिन विशेष रूप से माता लक्ष्मी को समर्पित होता है. जो लोग श्रद्धा, अनुशासन और अच्छे आचरण के साथ जीवन जीते हैं, उनके घर में समृद्धि बनी रहती है. लेकिन शास्त्रों में कुछ ऐसे व्यवहार बताए गए हैं, जिनसे माता लक्ष्मी प्रसन्न नहीं होतीं. यदि समय रहते इन आदतों को सुधार लिया जाए, तो आर्थिक और मानसिक परेशानियों से बचा जा सकता है.

साफ सफाई की अनदेखी

    जिस घर में साफ सफाई नहीं रहती, वहां सकारात्मक ऊर्जा भी कमजोर हो जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माता लक्ष्मी स्वच्छता पसंद करती हैं. बिखरा हुआ घर, गंदा रसोईघर और अव्यवस्थित पूजा स्थान नकारात्मक प्रभाव डालते हैं. साथ ही सूर्यास्त के बाद झाड़ू या पोछा लगाना भी शुभ नहीं माना जाता. रोज सुबह घर की सफाई करना लाभकारी माना गया है.

    ---विज्ञापन---

    आलस और टालमटोल

      आलस करने वाला व्यक्ति अवसरों को खुद ही दूर कर देता है. शास्त्रों में कर्म को ही पूजा कहा गया है. जो लोग समय पर काम नहीं करते, देर से उठते हैं और जिम्मेदारियों से बचते हैं, उनके जीवन में स्थिर धन नहीं टिकता. नियमित दिनचर्या, मेहनत और अनुशासन से ही माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.

      यह भी पढ़ें: Plant Vastu Tips: पैसे और खुशहाली लाने वाले 3 जरूरी पौधे, जिन्हें हर घर के दरवाजे पर रखने से होती बरकत

      ---विज्ञापन---

      पितरों का तर्पण न करना

        पितरों का सम्मान और तर्पण करना बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. धार्मिक मान्यता है कि पितर संतुष्ट रहते हैं तो परिवार में सुख और समृद्धि बनी रहती है. श्राद्ध पक्ष में पितरों का स्मरण, दान और तर्पण न करने से जीवन में रुकावटें आने लगती हैं. इसका असर धन और शांति दोनों पर पड़ता है.

        महिलाओं का अपमान

          जिस घर में महिलाओं का सम्मान नहीं होता, वहां सुख और धन टिक नहीं पाता. माता लक्ष्मी को नारी शक्ति का स्वरूप माना गया है. पत्नी, मां, बहन या बेटी का अपमान करना अशुभ माना जाता है. महिलाओं के सम्मान से घर में सकारात्मक वातावरण बनता है और आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है.

          बुजुर्गों का अनादर

            बुजुर्ग अनुभव और आशीर्वाद का स्रोत होते हैं. उनका अनादर या अपमान करना या उनकी बातों को नजरअंदाज करना जीवन में कई समस्याएं ला सकता है. शास्त्रों में कहा गया है कि माता पिता और घर के बड़े सदस्यों का सम्मान करने से सौभाग्य बढ़ता है. उनके आशीर्वाद से घर में शांति, स्वास्थ्य और धन का संतुलन बना रहता है.

            यह भी पढ़ें: Prayagraj Magh Mela 2026: माघ मेला में कल्पवास रहस्य क्या है? जानिए नियम, महत्व और सम्पूर्ण जानकारी

            डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

            First published on: Dec 31, 2025 08:09 PM

            संबंधित खबरें

            Leave a Reply

            You must be logged in to post a comment.