---विज्ञापन---

Lucky Gemstones: यह रत्न धारण करते ही खिंची चली आती है सफलता और धन, ‘मनी मैग्नेट’ कहलाता है यह जेमस्टोन!

Lucky Gemstones: बहुत से लोगों का यह सवाल होता है कि क्या ऐसा भी कोई रत्न या कीमती पत्थर है, जिसे हर कोई धारण कर सकता है, जिसका कोई साइड इफेक्ट न हो और वह धन और समस्या समाधान में रामबाण हो? जी हां, ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, पाइराइट टंबल ऐसा ही एक नायाब रत्न है। आइए जानते हैं, इस रत्न के फायदे।

Edited By : Shyam Nandan | Updated: Feb 12, 2025 20:19
Share :
lucky-gemstones-pyrite-tumble

Lucky Gemstones: रत्नों और कीमती पत्थरों की दुनिया जितनी उपयोगी है, उतनी ही रहस्यमयी और रोमांचक है। आपने ऐसी कई बातें और कहानियां सुनी होंगी कि नीलम, पुखराज, हीरा, रूबी, मूंगा आदि रत्न धारण करते ही लोगों की किस्मत चमत्कारिक और अविश्वसनीय तरीके से बदल गई। लेकिन ये सभी रत्न कुछ खास ग्रहों के शक्तिशाली रत्न हैं, जिसे वही पहन सकते हैं, जिसको वह सूट करता है। मसलन, नीलम शनि का, पुखराज बृहस्पति का, हीरा शुक्र का, रूबी सूर्य का और मूंगा मंगल का रत्न है।

ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ऐसा भी कोई रत्न या कीमती पत्थर है, जिसे हर कोई धारण कर सकता है और जिसका कोई साइड इफेक्ट न हो। तो इसका उत्तर है, हां। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, ऐसे कई रत्न हैं, जो कोई भी व्यक्ति उचित ज्योतिष विधान से कभी भी धारण कर सकता है। यहां ऐसे ही एक ज्योतिष रत्न की की चर्चा की गई है, जिसका नाम है ‘पाइराइट टंबल’ (Pyrite Tumble), जो एक अत्यंत सुंदर क्रिस्टल है। अपनी चमक और ऊर्जा जैसे गुणों के लिए फेमस यह जेमस्टोन ‘समृद्धि का पत्थर’ (Money Magnet) के नाम से भी जाना जाता है। बहुत से लोग इसे ‘धन खींचने वाला जादुई पत्थर’ भी कहते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा ने हनुमान चालीसा की हर पंक्ति को बताया महामंत्र, जानें उनके अनमोल विचार!

धन आकर्षित करता है पाइराइट टंबल

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, पाइराइट को ज्योतिष में धन और आर्थिक स्थिरता से जुड़ा है। यह रत्न व्यक्ति की वित्तीय संभावनाओं को बढ़ाने में सहायक माना जाता है और अचानक धन प्राप्ति के योग को मजबूत करता है। कारोबारियों और निवेशकों के लिए यह एक शुभ पत्थर माना जाता है क्योंकि यह आर्थिक निर्णय लेने की क्षमता को बेहतर बनाता है। पाइराइट को अपने पर्स, तिजोरी, कैश बॉक्स या ऑफिस डेस्क पर रखने से यह सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है और धन की वृद्धि में मदद करता है।

---विज्ञापन---

कॉन्फिडेंस बढ़ाता यह जेमस्टोन

पाइराइट टंबल मानसिक स्पष्टता को बढ़ाने में मदद करता है और किसी भी स्थिति में आत्मविश्वास बनाए रखने में सहायक होता है। जो लोग अपने करियर या व्यापार में नई ऊंचाइयों को छूना चाहते हैं, उनके लिए यह रत्न विशेष रूप से फायदेमंद होता है। यह मानसिक मजबूती और नकारात्मक विचारों से मुक्ति दिलाने में सहायक माना जाता है।

प्रोफेशनल सक्सेस दिलाता यह रत्न

पाइराइट टंबल को ऑफिस में रखने या अपने कार्यक्षेत्र में धारण करने से यह करियर में सफलता और तरक्की लाने में मदद करता है। यह सकारात्मक ऊर्जा फैलाता है, जिससे व्यक्ति अपने कार्यों को अधिक कुशलता से कर पाता है। जो लोग इंटरव्यू, परीक्षा, या नई नौकरी की तलाश में हैं, उनके लिए यह रत्न विशेष रूप से उपयोगी साबित होता है।

समस्याओं में सहायता करता है यह पत्थर

जीवन में कई बार ऐसे मौके आते हैं जब व्यक्ति कठिन परिस्थितियों में फंस जाता है। पाइराइट टंबल ऐसे समय में व्यक्ति को साहस और दृढ़ता प्रदान करता है। यह रत्न बाधाओं को दूर करने में मदद करता है और नए अवसरों की ओर ले जाने वाली ऊर्जा प्रदान करता है। कठिन परिस्थितियों में सही निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ाता है।

कब पहनें पाइराइट टंबल?

अक्सर लोग यह सवाल पूछते हैं कि पाइराइट टंबल का उपयोग कैसे करें या इसे अपने साथ कैसे लेकर जाएं, तो आपको बात दें कि इस जेमस्टोन को आप अपनी जेब, पर्स में या वर्क प्लेस पर रख सकते हैं। बहुत से लोग इसे अपने दाहिने हाथ में ब्रेसलेट के रूप में या गले में हार के रूप में भी पहनते हैं। साथ ही इसकी नियमित रूप से सफाई है, खासकर वर्क प्लेसम तिजोरी या धन रखने की जगह पर, यदि इसे वहां स्थापित करते हैं। जहां तक पाइराइट टंबल को धारण करने की बात है, तो इसका इस्तेमाल करने के लिए गुरुवार का दिन सबसे शुभ माना जाता है, क्योंकि यह धन, समृद्धि और प्रगति से संबंधित है।

कैसा दिखता है यह रत्न?

पाइराइट टंबल शानदार धात्विक चमक और चमकीले पीले से सुनहरे रंग वाला विशिष्ट और आकर्षक जेमस्टोन है। इसके ऊपर कुछ धुंधली रेखाएं भी पाई जाती हैं, जिसे ‘स्ट्रिएशन’ कहा जाता है और इससे यह रत्न और भी असाधारण दिखता है। पाइराइट टंबल को आप अपने साथ कहीं भी लेकर जा सकते हैं। लोग इसका इस्तेमाल ध्यान और हीलिंग में भी करते हैं। सकारात्मक परिणाम पाने के लिए आप इसे अपने वर्क प्लेस की डेस्क पर या तिजोरी, पर्स या धन रखने की जगह पर रख सकते हैं।

ये भी पढ़ें: इन 3 तारीखों में जन्मे लोगों पर रहती है शुक्र ग्रह और मां लक्ष्मी की खास कृपा, जीते हैं ऐशो-आराम की जिंदगी!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Shyam Nandan

First published on: Feb 12, 2025 08:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें