---विज्ञापन---

Religion

Kartik Month 2025: 8 या 9 अक्टूबर, कार्तिक माह कब से शुरू? जानें सही तिथि, व्रत-त्योहार और ग्रह गोचर की लिस्ट

Kartik Month 2025 Date: हिंदू कैलेंडर के अनुसार, इस समय साल 2025 का सातवां महीना आश्विन चल रहा है, जिसके बाद आठवां माह कार्तिक का आरंभ होगा. चलिए जानते हैं वर्ष 2025 में 7 अक्टूबर या 8 अक्टूबर, किस दिन से कार्तिक माह का आरंभ होगा. साथ ही आपको कार्तिक माह के व्रत-त्योहार और ग्रह गोचर के बारे में पता चलेगा.

Author Written By: Nidhi Jain Author Published By : Nidhi Jain Updated: Sep 26, 2025 09:26
Kartik Month 2025
Caption- News 24 GFX

Kartik Month 2025 Date: ग्रेगोरियन कैलेंडर और हिंदू कैलेंडर दोनों की तिथियां अलग होती हैं. ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार, इस समय 2025 का 9वां महीना सितंबर चल रहा है, जबकि हिंदू कैलेंडर के मुताबिक 2025 का सातवां महीना आश्विन चल रहा है, जिसके समाप्त होते ही आठवां माह कार्तिक का आरंभ होगा. द्रिक पंचांग की मानें तो 7 अक्टूबर 2025 को आश्विन पूर्णिमा मनाई जाएगी, जिसके साथ ही आश्विन माह का समापन हो जाएगा. ऐसे में इसके अगले दिन 8 अक्टूबर से कार्तिक माह का आरंभ होगा, जिसका समापन 5 नवंबर 2025 को होगा. 5 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा मनाई जाएगी.

धार्मिक दृष्टि से कार्तिक माह खास होता है क्योंकि इस दौरान कई जरूरी व्रत-त्योहार आते हैं. इसके अलावा इस महीने में भगवान श्री हरि विष्णु की पूजा और स्नान-दान करने से विशेष लाभ होता है. आइए अब जानते हैं कार्तिक माह के व्रत-त्योहार और ग्रह गोचर की लिस्ट के बारे में.

---विज्ञापन---

कार्तिक माह 2025 के व्रत-त्योहार

  • 8 अक्टूबर 2025, बुधवार- कार्तिक माह का आरंभ
  • 10 अक्टूबर 2025, शुक्रवार- करवा चौथ और मासिक कार्तिगाई
  • 11 अक्टूबर 2025, शनिवार- मासिक कृष्ण जन्माष्टमी, राधा कुंड स्नान, कालाष्टमी, रोहिणी व्रत और अहाई अष्टमी
  • 17 अक्टूबर 2025, शुक्रवार- गोवत्स द्वादशी, रमा एकादशी और तुला संक्रांति
  • 18 अक्टूबर 2025, शनिवार- शनि त्रयोदशी, धनतेरस और शनि प्रदोष व्रत
  • 19 अक्टूबर 2025, रविवार- काली चौदस (नरक चतुर्दशी), हनुमान पूजा और मासिक शिवरात्रि
  • 20 अक्टूबर 2025, सोमवार- दिवाली, शारदा पूजा, काली पूजा, लक्ष्मी पूजा, केदार गौरी व्रत और कमला जयंती
  • 21 अक्टूबर 2025, मंगलवार- दर्श अमावस्या और कार्तिक अमावस्या
  • 22 अक्टूबर 2025, बुधवार- गोवर्धन पूजा, अन्नकुट और गुजराती नया साल
  • 23 अक्टूबर 2025, गुरुवार- भाई दूज, चित्रगुप्त पूजा और चंद्र दर्शन
  • 25 अक्टूबर 2025, शनिवार- नागुला चविथी और विनायक चतुर्थी
  • 27 अक्टूबर 2025, सोमवार- छठ पूजा और स्कन्द षष्ठी
  • 29 अक्टूबर 2025, बुधवार- जलाराम बापा जयंती
  • 30 अक्टूबर 2025, बृहस्पतिवार- गोपाष्टमी और मासिक दुर्गाष्टमी
  • 30 अक्टूबर 2025, शुक्रवार- अक्षय नवमी और जगद्धात्री पूजा
  • 31 अक्टूबर 2025, शनिवार- अक्षय नवमी और जगद्धात्री पूजा
  • 1 नवंबर 2025, रविवार- देवुत्थान एकादशी
  • 2 नवंबर 2025, सोमवार- तुलसी विवाह, गौण देवुत्थान एकादशी, वैष्णव देवुत्थान एकादशी और योगेश्वर द्वादशी
  • 3 नवंबर 2025, मंगलवार- प्रदोष व्रत (सोम)
  • 4 नवंबर 2025, बुधवार- वैकुण्ठ चतुर्दशी और कार्तिक चौमासी चौदस
  • 5 नवंबर 2025, गुरुवार- देव दिवाली, गुरु नानक जयन्ती और कार्तिक पूर्णिमा

ये भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: 26 सितंबर को इन 4 राशियों को लाभ होने के प्रबल योग, पढ़ें आज का राशिफल

कार्तिक माह 2025 के ग्रह गोचर

  • 3 अक्टूबर 2025, शुक्रवार को बुध देव तुला राशि में प्रवेश करेंगे.
  • 9 अक्टूबर 2025, बृहस्पतिवार को शुक्र देव कन्या राशि में प्रवेश करेंगे.
  • 17 अक्टूबर 2025, शुक्रवार को सूर्य देव तुला राशि में प्रवेश करेंगे.
  • 18 अक्टूबर 2025, शनिवार को गुरु देव कर्क राशि में प्रवेश करेंगे.
  • 24 अक्टूबर 2025, शुक्रवार को बुध देव वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे.
  • 27 अक्टूबर 2025, सोमवार को मंगल देव वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे.
  • 2 नवंबर 2025, रविवार को शुक्र देव तुला राशि में प्रवेश करेंगे.

ये भी पढ़ें- Love Rashifal: सूर्य गोचर से पहले इन 3 राशियों के शादीशुदा लोगों को मिलेगी गुड न्यूज, सिंगल रहेंगे परेशान

---विज्ञापन---

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Sep 26, 2025 09:26 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.