Kartik Durgashtami 2025: हर महीने शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मासिक दुर्गाष्टमी के रूप में मनाया जाता है. इस दिन मां दुर्गा की विशेष पूजा-अर्चना करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं. नकारात्मकता दूर होती है. जीवन में नई ऊर्जा का संचार होता है. हिन्दू धर्मग्रंथों और शास्त्रों में बताया गया है कि जो व्यक्ति सच्चे मन से दुर्गाष्टमी का व्रत रखता है, उसके जीवन में शक्ति, समृद्धि और सफलता का आगमन होता है. इस वर्ष कार्तिक मास की दुर्गाष्टमी 30 अक्टूबर 2025, गुरुवार को पड़ रही है. यह दिन करियर, नौकरी और कारोबार में प्रगति के लिए बेहद शुभ माना गया है. आइए जानते हैं इस दिन किए जाने वाले 3 सरल लेकिन असरदार उपाय, जो बड़ी सफलता दिलाने में सहायक सिद्ध हो सकते हैं.
मां दुर्गा को चुनरी और सिंदूर अर्पित करें
सुबह स्नान कर शुद्ध वस्त्र पहनें और मां दुर्गा के चित्र या प्रतिमा के सामने लाल चुनरी अर्पित करें. इसके साथ ही सिंदूर, कुमकुम और लाल फूल चढ़ाएं. पूजा के बाद “ॐ दुं दुर्गायै नमः” मंत्र का 108 बार जप करें. यह उपाय आपकी कार्यक्षमता बढ़ाता है, आत्मविश्वास में वृद्धि करता है और नौकरी या बिजनेस में आ रही रुकावटों को दूर करता है.
ये भी पढ़ें: Home Vastu Tips: घर की यह दिशा मानी जाती है सबसे अशुभ, इस कोने में भूलकर भी न लगाएं पौधे
तांबे के कलश में जल और सिक्का रखें
इस दिन एक तांबे के कलश में जल भरें और उसमें एक रुपए का सिक्का डालकर मां दुर्गा के सामने रखें. पूजा के बाद यह जल तुलसी के पौधे में चढ़ा दें और सिक्के को अपने पर्स या तिजोरी में रख लें. यह उपाय धन की स्थिरता लाता है, अचानक आने वाले खर्चों को नियंत्रित करता है और कारोबार में बरकत बढ़ाता है.
कन्या पूजन और दान करें
अष्टमी के दिन 9 कन्याओं को घर बुलाकर भोजन कराएं और उन्हें लाल रुमाल, चूड़ियां या फल-स्वरूप दान दें. यह मां दुर्गा की कृपा प्राप्त करने का सबसे प्रभावी उपाय माना गया है. इस उपाय से जीवन में स्थायी सुख, करियर में सफलता और पारिवारिक समृद्धि प्राप्त होती है.
आपको बता दें कि कार्तिक मास की दुर्गाष्टमी मां दुर्गा की आराधना का श्रेष्ठ अवसर माना गया है. यदि आप इस दिन सच्चे मन से मां की आराधना करते हैं, तो निश्चित ही करियर और कारोबार में उन्नति होगी. साथ ही घर-परिवार में सकारात्मकता और सौभाग्य का वास होगा.
ये भी पढ़ें: Swapnshatra: क्या आपको भी आते हैं ऐसे सपने, कंगाल को भी करोड़पति बना देती हैं ये ड्रीम्स
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










