---विज्ञापन---

Religion

Kaalchakra: तरक्की-धन लाभ के लिए आज नाग पंचमी पर कौन-कौन से उपाय करें? पंडित सुरेश पांडेय से जानें

Kaalchakra Today: हर साल सावन माह में आने वाली शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी का पर्व मनाया जाता है, जिस दिन भगवान शिव और नाग देवता की पूजा करना शुभ होता है। चलिए प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय से जानते हैं नाग पंचमी के महत्व और उपायों के बारे में।

Author Written By: Pandit Suresh Pandey Author Edited By : Nidhi Jain Updated: Jul 29, 2025 10:53
Kaalchakra Today 29 July 2025
Credit- Social Media

Kaalchakra Today 29 July 2025: आज 29 जुलाई 2025, वार मंगलवार को देशभर में नाग पंचमी का पर्व मनाया जा रहा है। द्रिक पंचांग के अनुसार, हर वर्ष सावन माह में आने वाली शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी का पर्व मनाया जाता है। जहां कुछ लोग इस दिन नाग देवता की पूजा करते हैं तो कई व्रत भी रखते हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार, नाग पंचमी के दिन नागों की पूजा करने से साधक को भय, धन की कमी, दरिद्रता और नकारात्मक ऊर्जा आदि से छुटकारा मिलता है। इसके अलावा कुछ उपायों को करके कालसर्प दोष ​से भी मुक्ति पाई जा सकती है।

आज के कालचक्र में प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय आपको नाग पंचमी के पावन दिन नाग देवता को खुश करने के प्रभावशाली उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं।

---विज्ञापन---

कैसे करें नाग देवता की पूजा?

नाग देवता की पूजा करने से पहले भगवान शिव की पूजा की जाती है। सबसे पहले शिव की आराधना करें और फिर नागों की पूजा करें। नागों को दूध, दही, सिंदूर, चंदन, गंगाजल और सुगंधित द्रव्यों अर्पित करें। ऐसा करने से कुल में निर्भयता रहती है। साथ ही नाग देवता और भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

ये भी पढ़ें- Nag Panchami 2025: आज नाग पंचमी पर इस मुहूर्त में करें महादेव-नागों की पूजा, जानें विधि, मंत्र, आरती और कथा

---विज्ञापन---

नाग पंचमी के उपाय

  • सामाजिक स्थिति सुधारने का उपाय

जिन लोगों की सामाजिक स्थिति अच्छी नहीं है, उन्हें चांदी की ठोस गोली अपने पास हमेशा रखनी चाहिए। इसी के साथ नाग पंचमी पर दूध से भगवान शिव का रुद्राभिषेक करें और घर में हरिवंश पुराण का पाठ करें। ऐसा करने से आपकी सामाजिक स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होने लगेगा।

  • तरक्की पाने का उपाय

जिन लोगों को नौकरी व कारोबार में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वो आज नाग पंचमी पर पक्षियों को बाजरा डालें। साथ ही तीन, आठ या नौमुखी रुद्राक्ष धारण करें। इसके अलावा शिवलिंग का दूध से अभिषेक करें। ये उपाय उन लोगों के लिए करना भी अच्छा रहेगा, जिन्हें भाग्य का साथ नहीं मिल रहा है या रिश्तेदारों-दोस्तों से धोखा मिल रहा है।

  • धन लाभ का उपाय

जिन लोगों को उच्च शिक्षा और धन लाभ में रुकावटों का सामना करना पड़ रहा है, वो आज नाग पंचमी से शुरू करते हुए 40 दिन तक सरस्वती चालीसा का पाठ करें। घर में तुलसी का पौधा लगाएं और जरूरतमंद लोगों को पीले कपड़ों का दान करें।

यदि आप नाग पंचमी के दिन करने वाले और उपायों के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें।

ये भी पढ़ें- Nag Panchami 2025: नाग पंचमी पर करें ये 3 उपाय; कालसर्प दोष से मिलेगी मुक्ति, जीवन में बढ़ेंगी खुशियां

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Jul 29, 2025 10:53 AM

संबंधित खबरें