हनुमान जी को भगवान राम का परम भक्त माना जाता है, जिनकी पूजा करने से साधक के जीवन में आ रही समस्याएं कम होती हैं। साथ ही व्यक्ति को भय, क्रोध, लालसा और बीमारियों से छुटकारा मिलता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, बजरंग बली को प्रसन्न करने के लिए उन्हें चोला चढ़ाना शुभ माना जाता है। लेकिन चोला चढ़ाने के भी कई नियम होते हैं।
आज के कालचक्र में पंडित सुरेश पांडेय आपको बताने जा रहे हैं कि किस दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाना चाहिए। साथ ही आपको चोला चढ़ाने से जुड़ी जरूरी बातों के बारे में भी पता चलेगा।
चोला चढ़ाने से जुड़े जरूर नियम
- मंगलवार या शनिवार के दिन हनुमान जी की प्रतिमा पर चोला चढ़ाना शुभ माना जाता है। लेकिन कुछ बड़े मंदिरों में रोजाना हनुमान जी को चोला चढ़ाया जाता है।
- हनुमान जी को चोला चढ़ाते समय साधक को लाल या पीले रंग के कपड़े धारण करने चाहिए।
- घर में हनुमान जी का चोला मंदिर में रखना चाहिए। जिस घर में हनुमान जी का चोला रहता है, वहां हमेशा धन रहता है। घरवालों के विचार शुद्ध और सकारात्मक रहते हैं।
- मंदिर में महिलाओं को हनुमान जी को चोला नहीं चढ़ाना चाहिए। लेकिन आपने अपने घर में पंचमुखी हनुमान रखें और आपकी शादी नहीं हुई है, तो ऐसे में आप हनुमान जी को चोला चढ़ा सकती हैं।
ये भी पढ़ें- Chandra Gochar 2025: 23 अप्रैल से पहले इन 3 राशियों पर खुशियां बरसाएंगे चंद्र! करेंगे शनि की राशि कुंभ में गोचर
हनुमान जी को चोला चढ़ाने के लाभ
- जिन लोगों की कुंडली में मंगल की महादशा चल रही है, जो लोग मांगलिक हैं या जिनकी कुंडली में मंगल छठे, आठवें या 12वें घर में है, शनि या राहु कुंडली में अशुभ होकर कष्ट दे रहे हैं या शनि की दशा में दिक्कतें आ रही हैं, तो ऐसी परिस्थिति में व्यक्ति को हनुमान जी को चोला जरूर चढ़ाना चाहिए।
- हनुमान जी पर चढ़ा हुआ चोला घर के पूजा स्थल में एक कटोरी में रखें। इससे आपका हर संकट दूर होगा और घर पर कभी भी अचानक कोई संकट नहीं आएगा।
- यदि आप विरोधियों के कारण परेशान हो गए हैं या वो आपकी तरक्की में बाधा बन रहे हैं, तो हनुमान जी का चोला आपके लिए सुरक्षाकवच बन सकता है।
- कानूनी मामले में बेकसूर होने के बाद भी आप फंस गए हैं और मुकदमा कई साल से चल रहा है, तो हनुमान जी का चोला आपकी रक्षा करेगा। सात दिन लगातर हनुमान मंदिर जाएं। वहां जाकर बजरंग बली को चोला चढ़ाएं। मंदिर में बैठकर 100 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें। लड्डू और तुलसी का पत्ता हनुमान जी को चढ़ाएं। इस उपाय से जल्द ही आपको अपनी समस्या का समाधान मिल जाएगा।
- जिन लोगों के ऊपर शनि की दशा, ढैय्या या साढ़ेसाती चल रही है, उन लोगों को शनिवार या मंगलवार के दिन हनुमान जी को चोला जरूर चढ़ाना चाहिए।
- संकट या रोग-दोष को दूर करने के लिए शनिवार के दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाना शुभ रहेगा।
- घर में सुख और शांति बनी रहे, इसके लिए मंगलवार के दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाएं। चोला चढ़ाने के बाद बजरंग बली का श्रृंगार भी करें।
यदि आप हनुमान जी को चोला चढ़ाने से जुड़े अन्य नियमों के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं और केवल जानकारी के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।