Kaalchakra Today 11 November 2025: शनि ग्रह साल 2026 में मीन राशि में रहने वाले हैं. शनि मीन राशि में रहकर ही अपनी चाल में परिवर्तन करेंगे. वह मीन राशि में मार्गी और वक्री होंगे. शनि 7 मार्च 2026 से लेकर 13 अप्रैल 2026 तक अस्त रहेंगे. 13 अप्रैल 2026 को शनि उदय होंगे. 27 जुलाई से लेकर 11 दिसंबर 2026 तक शनि वक्री रहेंगे. शनि की नजर मेष राशि वालों के ऊपर रहेगी. मेष राशि वाले शनि की साढ़ेसाती के पहले चरण में रहेंगे. मीन राशि के जातकों पर साढ़ेसाती का दूसरा चरण होगा. कुंभ राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती का तीसरा चरण होगा. धनु और सिंह राशि वालों पर शनि की ढैया प्रभावी होगी.
शनि की साढ़ेसाती और ढैया के उपाय
शनि की साढ़ेसाती साढ़े सात साल तक चलती है और शनि की ढैया ढाई साल तक चलती है. शनि के अशुभ प्रभाव से करियर में उतार-चढ़ाव, सेहत से जुड़ी परेशानियां और पैसों की तंगी का सामना करना पड़ता है. शनि दोष से मुक्ति के लिए आपको शनिवार के दिन सरसों के तेल में अपना चेहरा देखकर किसी व्यक्ति को तेल दान कर दें. शनिवार के दिन पीपल वृक्ष के नीचे तेल का दीया जलाएं. हनुमान चालीसा का पाठ करें और शनिदेव की पूजा करें. काले तिल और काले वस्त्र का दान करें.
आज के कालचक्र में प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय आपको बताने जा रहे हैं कि शनि की साढ़ेसाती और ढैया साल 2026 में किन्हें परेशान करेंगी. इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए आप नीचे दिए गए वीडियों को देख सकते हैं.
यदि आप जानना चाहते हैं कि, 2026 में किन लोगों पर शनि की नजर होगी और इन्हें कैसे परिणाम भुगतने पड़ेंगे और इसके लिए क्या उपाय कर सकते हैं. जानने के लिए ऊपर दिए गए वीडियो को जरूर देखें.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










