TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

Kaalchakra: ग्रह दोष से लेकर सेहत-पैसों की टेंशन होगी दूर, पंडित सुरेश पांडेय से जानें 2026 के राशि अनुसार सिद्ध उपाय

Kaalchakra Today: क्या आप भी नववर्ष की शुरुआत में पैसों की कमी, खराब सेहत, गृह क्लेश, ग्रह दोष, नौकरी न मिलना या व्यापार न बढ़ने आदि समस्याओं से परेशान हो गए हैं? यदि हां, तो आपको आज का कालचक्र जरूर देखना चाहिए. दरअसल, आज प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय मेष से लेकर मीन राशि वालों के 2026 के लकी उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं.

Credit- AI Gemini & Social Media

Kaalchakra Today 17 January 2026: आज के समय में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा, जो परेशान न हो. जहां कुछ लोग पैसों की कमी, खराब सेहत, गृह क्लेश, ग्रह दोष, नौकरी न मिलना व व्यापार न बढ़ने से परेशान हैं. वहीं उन लोगों की भी कमी नहीं है, जो मानसिक बीमारियों का सामना कर रहे हैं. हालांकि, शास्त्रों में जीवन की तमाम समस्याओं से मुक्ति पाने के विभिन्न उपाय बताए गए हैं, जिन्हें नियमित रूप से करने से लाभ जरूर होता है.

आज 17 जनवरी 2026 के कालचक्र में प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय आपको ग्रह दोष, खराब सेहत, वैवाहिक जीवन की परेशानियों, पैसों की कमी और पढ़ाई में मन न लगना आदि समस्याओं से छुटकारा पाने के उपाय बताने जा रहे हैं. हालांकि, ये उपाय राशि अनुसार साल 2026 में ही करने शुभ रहेंगे.

---विज्ञापन---

मेष राशि-

  • मंगल ग्रह की शांति के लिए हर मंगलवार हनुमान जी की पूजा करें. साथ ही तांबे के लोटे से रोजाना सूर्य देव को जल अर्पित करें. मंगलवार के दिन किसी धार्मिक स्थल पर मसूर की दाल का दान करें. इसके अलावा 2026 में हर तीसरे महीने छोटी कन्याओं को खीर-पूरी का भोजन कराएं और उनका आशीर्वाद लें. इसी के साथ मंदिर में दूध-चीनी का दान करना शुभ रहेगा.
  • हर शनिवार शनि देव के मंदिर में जाकर सरसों के तेल का दीपक जलाएं. इससे आपको शनि महाराज की विशेष कृपा प्राप्त होगी और शनि दोष दूर होगा.
  • परिवार की सुख-शांति के लिए घर की उत्तर-पूर्व दिशा में तुलसी का पौधा लगाएं. साथ ही पक्षियों को दाना डालें.
  • वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने के लिए नियमित रूप से गाय को रोटी और गुड़ खिलाएं.
  • रिश्तों में मजबूती लाने के लिए लाल फूलों के गुड़हल की माला माता लक्ष्मी को अर्पित करें.
  • आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए घर में श्री यंत्र की स्थापना करें. साथ ही रोजाना श्री सुक्तम के 16 मंत्रों का जाप करें.
  • सेहत का साथ पाने के लिए नियमित रूप से 108 बार महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें. साथ ही सूर्य देव को प्रणाम (नमस्कार) करें.
  • विद्यार्थियों के लिए साल 2026 में मां सरस्वती की पूजा करना और उनके सामने नियमित रूप से घी का दीपक जलाना शुभ रहेगा.

यदि आप अन्य 11 राशियों द्वारा साल 2026 में किए जाने वाले लकी उपायों के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए ये वीडियो देखें.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- सोते हुए नाम जाप कैसे करें? प्रेमानंद महाराज ने बताया तरीका

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---