---विज्ञापन---

Religion

Kitchen Vastu Tips: किचन में इस बर्तन का खाली होना है दुर्भाग्य का सूचक, करें ये आसान उपाय, बनी रहेगी बरकत

Hindu Kitchen Beliefs: हिन्दू धर्म में अन्न का सम्मान घर की बरकत से जुड़ा है? वहीं, रसोई घर में रोटी रखने का बर्तन बेहद खास माना गया है. मान्यता है कि इसका खाली रहना दुर्भाग्य का संकेत होता है. आइए जानते हैं, इसे खाली न रखने का कारण और इससे बचने के आसान उपाय.

Author Written By: Shyamnandan Updated: Jan 9, 2026 19:11
indian-kitchen-bartan

Hindu Kitchen Beliefs: हिंदू परंपरा में रसोई घर को केवल खाना बनाने की जगह नहीं माना जाता. इसे घर की ऊर्जा का केंद्र कहा गया है. यहीं से पूरे परिवार को शक्ति मिलती है. किचन में सकारात्मकता हो तो घर में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है. वहीं छोटी सी लापरवाही भी नकारात्मक असर डाल सकती है.

किचन में कई तरह के बर्तन होते हैं, लेकिन रोटी रखने का बर्तन बहुत खास माना गया है. मान्यता है कि यह बर्तन कभी भी पूरी तरह खाली नहीं रहना चाहिए. इसमें कम से कम एक या दो रोटी होना शुभ माना जाता है. यह बर्तन केवल धोने और सूखने के समय ही खाली रहे तो अच्छा माना गया है. आइए जानते हैं, रोटी रखने के बर्तन को खाली क्यों नहीं रखना चाहिए?

---विज्ञापन---

खाली बर्तन को क्यों जोड़ा जाता है दुर्भाग्य से

वास्तु और परंपराओं के अनुसार किचन को देवी अन्नपूर्णा का स्थान माना गया है. कहा जाता है कि जब अन्न का सम्मान नहीं होता, तो देवी की कृपा भी कम हो जाती है. रोटी के बर्तन का बार बार खाली रहना अन्न की कमी और असंतुलन का संकेत माना जाता है. इसी कारण इसे दुर्भाग्य से जोड़ दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Samudrik Shastra: तर्जनी उंगली की ‘शेप’ और ‘साइज’ देती है अहम संकेत, खोलती है स्वभाव, ज्ञान और धन का राज

---विज्ञापन---

देवी लक्ष्मी और अन्न का संबंध

मान्यताओं में देवी लक्ष्मी और अन्न का गहरा संबंध बताया गया है. जिन घरों में अन्न का आदर होता है, वहां धन और सुख बना रहता है. यदि रोटी रखने का बर्तन लंबे समय तक खाली रहता है, तो इसे आर्थिक परेशानी और आय में कमी का संकेत माना जाता है.

रोटी न हो तो करें ये उपाय

यदि किसी कारण से घर में रोटी समाप्त हो जाए, तो बर्तन को खाली न रखें. इसमें थोड़े से चावल रख सकते हैं. चावल को शुभ अन्न माना गया है. पूजा, व्रत और मांगलिक कार्यों में भी इसका उपयोग होता है. इससे बर्तन की शुभता बनी रहती है.

ये डब्बे भी न रहें खाली

वास्तु के अनुसार किचन में नमक, तेल, आटा और चावल के डब्बे भी पूरी तरह खाली नहीं होने चाहिए. नमक को नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने वाला माना गया है. आटा और चावल घर की समृद्धि के प्रतीक हैं. तेल भोजन की पूर्णता को दर्शाता है.

किचन में रखें ये छोटी सावधानियां

किचन को हमेशा साफ रखें. जूठे बर्तन रात भर न छोड़ें. गैस चूल्हे को रोज साफ करें. टूटी या जली रोटियां फेंकने से बचें. अन्न का सम्मान करें और जरूरत से ज्यादा बर्बादी न करें. आपको बता दें कि ये मान्यताएं हमारी परंपराओं से जुड़ी हैं. थोड़ी सी सावधानी और सम्मान से किचन की सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. इससे घर में बरकत, शांति और संतुलन बना रहता है.

यह भी पढ़ें: Shani Mahadasha Ke Upay: यदि लक्षण दिखता है ऐसा, तो आप पर है शनि महादशा; जानें शनिदेव को खुश करने के 15 उपाय

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Jan 09, 2026 07:11 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.