Govardhan Puja 2025 Upay: सनातन धर्म के लोगों के लिए गोवर्धन पूजा के पर्व का खास महत्व है. हर साल ये त्योहार दिवाली के बाद कार्तिक मास की प्रतिपदा तिथि को मनाया जाता है. इस साल यह पर्व आज यानी 22 अक्टूबर 2025, वार बुधवार को मनाया जा रहा है. गोवर्धन पूजा के दिन भगवान कृष्ण के गिरधारी स्वरूप गोवर्धन महाराज की पूजा की जाती है. साथ ही उन्हें 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाता है. इसके अलावा कुछ विशेष उपायों को करके भी श्रीकृष्ण को खुश किया जा सकता है. चलिए अब जानते हैं मनचाहा वर पाने के लिए गोवर्धन पूजा की रात करने वाले तीन प्रभावशाली उपायों के बारे में.
गोवर्धन पूजा के उपाय
- यदि आपकी कोई इच्छा पूरी नहीं हो रही है तो आज रात कृष्ण जी की पूजा करें. साथ ही “ॐ कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने। प्रणतः क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नमः॥” मंत्र का 108 बार जाप करें. मंत्र जाप करने के बाद अपनी मनोकामना को बोलें और जाने-अनजाने में की गई गलतियों के लिए माफी मांगें. इस उपाय से आपकी इच्छा जल्द पूरी हो सकती है.
ये भी पढ़ें- Govardhan Puja 2025 Rashifal: आज गोवर्धन पूजा से शुरू हुए 4 राशियों के अच्छे दिन, पड़ रहा है चंद्र गोचर का शुभ प्रभाव
- सुखी जीवन के लिए आज रात गौ माता की सेवा करें और उन्हें हरा चारा और लड्डू खिलाएं. इससे आपको पुण्य मिलेगा और जीवन में खुशियों का वास होगा.
- कृष्ण जी को खुश करने के लिए आज रात कृष्ण जी की पूजा करें और उन्हें मिठाई का भोग लगाएं. पूजा के बाद गरीबों को खाना खिलाएं और धन का दान करें. इस दौरान अपने सुखी जीवन की प्रार्थना करें और अपनी गलतियों के लिए माफी मांगें. इस उपाय से आपको कृष्ण जी की विशेष कृपा प्राप्त होगी और जीवन में खुशियों का आगमन होगा.
ये भी पढ़ें- Love Rashifal: 23 अक्टूबर को 6 राशियों को मिलेगा प्रेमी का साथ, जानें आपके लिए कैसा रहेगा गुरुवार का दिन?
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.