
1 / 7
Govardhan Puja 2025 Rashifal: देशभर में आज 22 अक्टूबर 2025, वार बुधवार को गोवर्धन पूजा का पर्व मनाया जा रहा है, जो कि भगवान कृष्ण के प्राकृतिक रूप गोवर्धन महाराज को समर्पित है. आज गोवर्धन महाराज की पूजा करने के साथ उन्हें अन्नकूट का भोग लगाना शुभ होता है. इससे न सिर्फ कृष्ण जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है, बल्कि घर-परिवार में सुख, समृद्धि, धन, वैभव और संपदा का भी वास होता है. पंचांग के अनुसार, इस समय कुछ राशियों पर चन्द्र गोचर का शुभ प्रभाव पड़ रहा है, जिससे उन्हें विशेष लाभ होगा. चलिए जानते हैं चंद्र ग्रह ने किस समय गोचर किया है और उसका सकारात्मक प्रभाव किन चार राशियों पर सबसे ज्यादा इस वक्त पड़ रहा है.

2 / 7
(Credit- Freepik) पंचांग के अनुसार, बीते दिन यानी 21 अक्टूबर 2025 को देर रात 10 बजकर 58 मिनट पर मन, माता, सुख, मानसिक स्थिति और वाणी के दाता चंद्र ग्रह ने तुला राशि में रहते हुए स्वाति नक्षत्र में गोचर किया है. कल यानी 23 अक्टूबर को सुबह 1 बजकर 51 मिनट तक चंद्र देव स्वाति नक्षत्र में ही रहेंगे.

3 / 7
गोवर्धन पूजा के पावन दिन चंद्र देव की कृपा से कर्क राशिवालों को लाभ होने की संभावना अधिक है. जहां एक तरफ कारोबारियों को धन कमाने का मौका मिलेगा, वहीं दूसरी तरफ नौकरीपेशा जातक अपने करियर को लेकर संतुष्ट होंगे. इसके अलावा घर में शांत वातावरण रहेगा और अपनों से मन-मुटाव नहीं होगा.

4 / 7
चंद्र गोचर के शुभ प्रभाव के कारण धनु राशिवालों के जीवन में स्थिरता आएगी. साथ ही आपको कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है, जिससे मन प्रसन्न रहेगा. युवाओं का यदि पिता से विवाद चल रहा है तो समस्या का समाधान मिलेगा. घर के बुजुर्गों की सेहत आने वाले कुछ हफ्तों तक सामान्य रहेगी.

5 / 7
गोवर्धन पूजा के पावन दिन चंद्र गोचर के सकारात्मक प्रभाव के कारण कन्या राशिवालों को कुछ मामलों में सफलता मिलने की प्रबल संभावना है. नौकरीपेशा जातकों के काम से उनका बॉस खुश होगा. साथ ही अच्छा-खासा बोनस दे सकता है. जिन लोगों का खुद का कारोबार है, उनकी सेल में बढ़ोतरी होगी. घरवालों के बीच चल रहा वाद-विवाद खत्म होगा और रिश्तों में गहराई आएगी.

6 / 7
चंद्र गोचर के शुभ प्रभाव के कारण तुला राशिवालों के जीवन में ठहराव आएगा. यदि आप हर कार्य दिल लगाकर करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी. इसके अलावा आप अपने रिश्तों को लेकर पहले से ज्यादा स्पष्ट होंगे और उन्हें मजबूत करने का प्रयास करेंगे. आर्थिक स्थिति और सेहत दोनों इस दौरान हर उम्र के जातकों की सामान्य रहेगी.

7 / 7
(Credit- Freepik) डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.