---विज्ञापन---

Religion

Feng Shui Symbols: फेंगशुई की इन 7 चीजों में से घर में एक भी रख लिया तो नहीं रुकेगी तरक्की, जल्द ही इनकम हो जाएगी डबल

चीनी वास्तु यानी फेंगशुई की मान्यता है कि यदि आप अपने घर या ऑफिस में फेंगशुई की 7 वस्तुओं में से कोई एक भी सही दिशा और नियमों के अनुसार रखते हैं और यदि वह आपको सूट करती है, तो इससे न केवल सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा, बल्कि आपके जीवन में आर्थिक समृद्धि और सफलता का मार्ग भी खुलेगा। आइए जानते हैं, क्या हैं ये 7 फेंगशुई चीजें?

Author Edited By : Shyamnandan Updated: May 15, 2025 13:21
feng-shui-symbols-for-success-and-money

Feng Shui Symbols: क्या आप अपने घर में सुख-शांति, तरक्की और आर्थिक समृद्धि लाना चाहते हैं? अगर हां, तो फेंगशुई की कुछ खास चीजें आपकी जिंदगी बदल सकती हैं। फेंगशुई एक प्राचीन चीनी वास्तु प्रणाली है, जो घर और कार्यस्थल में ऊर्जा के प्रवाह को संतुलित करके सकारात्मक प्रभाव डालती है। इसका मकसद है कि इंसान और उसके वातावरण के बीच सामंजस्य बना रहे। फेंगशुई के अनुसार, कुछ प्रतीकात्मक वस्तुएं अगर सही दिशा और तरीके से रखी जाएं, तो जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता का आगमन होता है। यहां फेंगशुई की 7 ऐसी चीजों की चर्चा की गई है, जिनमें से यदि एक भी आपने अपने घर में रख ली, तो आपकी तरक्की का रास्ता नहीं रुकेगा और इनकम भी तेजी से बढ़ेगी। आइए जानते हैं, क्या हैं ये चीजें?

धातु का कछुआ

फेंगशुई में कछुआ दीर्घायु, सुरक्षा और समृद्धि का प्रतीक है। इसे उत्तर दिशा में पानी के बाउल में रखकर रखने से आर्थिक स्थिरता और शांति मिलती है। यह आपके धन को सुरक्षित रखने और नई आमदनी के स्रोत खोलने में मदद करता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में यहां से होता है मां लक्ष्मी का प्रवेश, भूल से भी न करें ये 7 गलतियां, वरना लौट जाएंगी धन की देवी

तीन पैरों वाला मेंढक

यह खास मेंढक धन के देवता का रूप माना जाता है। इसके मुंह में सिक्का होता है और इसे मुख्य दरवाजे के पास अंदर की ओर मुंह करके रखा जाता है। यह धन को आकर्षित करता है और आर्थिक परेशानियों को दूर करता है।

---विज्ञापन---

चीनी सिक्के

तीन सिक्कों को लाल रिबन से बांधकर तिजोरी, कैशबॉक्स या ऑफिस की दराज में रखने से पैसों की आवक बनी रहती है। इन्हें धन वृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक माना गया है।

क्रिस्टल बॉल

क्रिस्टल बॉल सकारात्मक ऊर्जा और सफलता की प्रतीक है। इसे ड्रॉइंग रूम या ऑफिस के दक्षिण-पश्चिम कोने में रखने से संबंधों में मधुरता, मन की शांति और कार्यों में सफलता मिलती है।

लाफिंग बुद्धा

लाफिंग बुद्धा यानी हंसते हुए बुद्ध को देख कर ही सकारात्मकता महसूस होती है। इसे घर या ऑफिस में ऐसी जगह रखें जहां आते-जाते नजर पड़े। यह धन, हंसी-खुशी और तरक्की का प्रतीक है।

विंड चाइम

हवा के बहाव से मधुर ध्वनि करने वाली विंड चाइम घर के मुख्य द्वार या बालकनी में लगाई जाती है। इसकी आवाज नकारात्मक ऊर्जा को दूर भगाकर सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश कराती है।

बांस का पौधा

लकी बैंबू को करियर और हेल्थ के लिए बेहद शुभ माना जाता है। इसे पूर्व या दक्षिण-पूर्व दिशा में रखने से जीवन में संतुलन बना रहता है, करियर में उन्नति होती है और धन बरसता है।

ये भी पढ़ें: Swapna Shastra: नींद में दिखने वाले ये 7 संकेत, जिंदगी में मचा सकते हैं उथल-पुथल

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: May 15, 2025 01:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें