---विज्ञापन---

Religion
live

Dussehra 2025 LIVE: आज दशहरा पर होगा रावण दहन, जानें भाई के तिलक करने का शुभ मुहूर्त और विधि

Vijaydasahmi 2025 Live Updates: वैदिक पंंचांग अनुसार, आज यानी 02 अक्टूबर, वार गुरुवार को देशभर में धूमधाम से दशहरा का पर्व मनाया जाएगा, जिसे विजयदशमी के नाम से भी जाना जाता है. चलिए जानते हैं दशहरा पर्व के महत्व, शास्त्र पूजा, भाई के तिलक करने के शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और रावण दावन के सही समय आदि के बारे में.

Author Written By: Nidhi Jain Author Published By : Nidhi Jain Updated: Oct 2, 2025 06:01
Dussehra 2025 LIVE
Credit- News24 Graphics

Dussehra, Vijaydasahmi 2025 Live Updates in Hindi: सनातन धर्म के लोगों के लिए दशहरे के पर्व का खास महत्व है, जिस दिन धूमधाम से देशभर में रावण दहन किया जाता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, त्रेता युग में भगवान श्री राम ने आश्विन मास में आने वाली शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर रावण का वध करके माता सीता को बचाया था, जिस कारण इस दिन बुराई के नाश का उत्सव मनाया जाता है. इसके अलावा इसी तिथि पर मां दुर्गा ने महिषासुर दानव का भी वध किया था, जिसकी वजह से दशहरा के दिन ही दुर्गा विसर्जन करके शारदीय नवरात्रि पर्व का समापन किया जाता है. इस बार आज यानी 2 अक्टूबर 2025, वार गुरुवार को देशभर में दशहरे के साथ-साथ दुर्गा विसर्जन भी किया जाएगा. हालांकि, देश के कई राज्यों में दशहरा को विजयदशमी के नाम से भी जाना जाता है.

दशहरा पर भगवान राम की पूजा की जाती है, जबकि रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले जलाकर बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाया जाता है. हालांकि, इस दिन कुछ लोगों के घर में शास्त्र पूजा भी होती है. वहीं, बहन अपने भाई के माथे पर तिलक और कान पर जौ लगाती है, जिसके बदले में भाई अपनी बहन को हर बुराई से बचाने का वचन देता है. मान्यता है कि इससे भाई-बहन के रिश्ते में प्यार और विश्वास बढ़ता है.

---विज्ञापन---

दशहरा से जुड़ी अन्य खबरों के लिए जुड़े रहें News24 के साथ…

---विज्ञापन---
07:28 (IST) 2 Oct 2025
Dussehra Par Kis Pakhi Ka Dikhna Shubh Hota Hai: दशहरे पर दिख जाए ये पक्षी तो मालामाल होना तय

नीलकंठ पक्षी को देवों के देव महादेव का एक रूप माना जाता है, जिसका दशहरे के दिन दिखना बेहद शुभ होता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, रावण का वध करने से पहले भगवान राम ने भी नीलकंठ पक्षी के दर्शन किए थे. इसलिए इसे शुभता, सफलता, सकारात्मक ऊर्जा, सुख, शांति, सौभाग्य और समृद्धि से जोड़ा जाता है.

07:05 (IST) 2 Oct 2025
Dussehra Par Kya Kharidna Chahiye: दशहरे पर किन चीजों की खरीदारी करनी चाहिए?

मान्यता के अनुसार, दशहरे के दिन कुछ विशेष चीजों को खरीदान शुभ होता है. जैसे कि सोना, चांदी, वाहन, प्रॉपर्टी, धार्मिक पुस्तकें, पीतल का कलश, शमी का पौधा और झाड़ू. इससे न सिर्फ घर में खुशियों का वास होता है, बल्कि देवी-देवताओं की भी विशेष कृपा प्राप्त होती है.

06:52 (IST) 2 Oct 2025
Dussehra 2025 Wishes: सभी को भेजिए दशहरा की ये शुभकामनाएं

यदि आप दशहरे के अन्य शुभकामना संदेश के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-

Dussehra 2025 Wishes: होती जीत सत्य की और असत्य की होती हार है… सभी को भेजें दशहरा की शुभकामनाएं

06:48 (IST) 2 Oct 2025
Dusshera Par Kaise Karen Shastra Puja: कैसे की जाती है शस्त्र पूजा?

शस्त्र वो होते हैं, जिनसे खुद का बचाव किया जाता है. जैसे कि तलवार, गदा और भाला आदि, लेकिन ये जरूरी नहीं है कि इस दिन आप इन्हीं की पूजा करें. दशहरे पर औजारों, मशीनों और वाहनों की भी पूजा करना शुभ होता है. इनकी पूजा करने के लिए सबसे पहले मंदिर घर के पास एक साफ लाल रंग का कपड़ा बिछाएं और उस पर अपने शस्त्र व औजारों को रखें. अब उनके ऊपर गंगाजल छिड़कें. एक-एक करके सभी औजारों का रोली से तिलक करें और उन पर अक्षत लगाएं. फिर धूप और दीपक जलाएं. इसके बाद मिठाई का छोटा-सा टुकड़ा उनके ऊपर रखें. अंत में मिठाई को प्रसाद के तौर पर घर के सभी सदस्यों के बीच बांट दें.

06:34 (IST) 2 Oct 2025
Dussehra Par Shastra Puja Kyu Ke Jate Hai: दशहरे पर शस्त्र की पूजा क्यों की जाती है?

धार्मिक मान्यता के अनुसार, महिषासुर दानव का वध करने के लिए देवताओं ने माता दुर्गा को कई दिव्य अस्त्र और शस्त्र प्रदान किए थे. माता दुर्गा ने लड़ाई के दौरान उनका इस्तेमाल भी किया था. हालांकि, जीत हासिल करने के बाद माता ने सभी दिव्य अस्त्रों व शस्त्रों की विशेष रूप से पूजा-अर्चना की थी क्योंकि उनका मानना था कि जो शस्त्र व अस्त्र हमें शक्ति और सुरक्षा प्रदान करते हैं, वो पूजनीय होते हैं. इसलिए दशहरे पर इनकी पूजा की जाती है.

06:18 (IST) 2 Oct 2025
Dussehra Par Bhai Ka Tilak Kyu Kiya Jata Hai: तिलक करने की संपूर्ण विधि और महत्व

दशहरे के दिन शुभ मुहूर्त में बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक करती हैं. साथ ही उनके सीधे कान पर तीन या पांच जौ लगाती हैं, जो नवरात्रि के पहले दिन घर में बोई जाती हैं. फिर बहन भाई को मीठा खिलाती है और भाई भी अपनी बहन को मिठाई खिलाकर गिफ्ट देता है.

धार्मिक मान्यता के अनुसार, जौ शुद्धता का प्रतीक है, जिसे बहन द्वारा कान पर धारण करने से आदिशक्ति मां दुर्गा की विशेष कृपा प्राप्त होती है. सााथ ही ये परंपरा भाई-बहन के बीच के प्रेम को और समाज में एकता को बढ़ाती है.

06:03 (IST) 2 Oct 2025
Dussehra 2025 Shubh Muhurat: दशहरा के दिन के शुभ मुहूर्त
  • भाई का तिलक करने का शुभ मुहूर्त- दोपहर 01:40 से दोपहर 04:03 मिनट और दोपहर 02:28 से दोपहर 03:16 मिनट तक
  • शास्त्र पूजा का शुभ मुहूर्त- दोपहर 01:28 से दोपहर 02:51 और दोपहर 02:09 से दोपहर 02:56
  • रावण दहन का शुभ मुहूर्त- शाम 06:06 से लेकर शाम 07:11 मिनट तक
  • First published on: Oct 02, 2025 06:00 AM

    संबंधित खबरें

    Leave a Reply

    You must be logged in to post a comment.