Dhanteras 2025: धनतेरस एक अत्यंत शुभ पर्व है, जो दीपावली से ठीक दो दिन पहले मनाया जाता है। यह दिन धन, वैभव और समृद्धि के देवता भगवान कुबेर और मां लक्ष्मी की विशेष पूजा के लिए जाना जाता है। इस दिन यदि कुछ खास उपाय किए जाएं, तो जीवन में अखंड बरकत और धनवृद्धि का द्वार खुल सकता है। आइए जानते हैं, धनतेरस की रात किए जाने वाले 3 खास लेकिन बेहद प्रभावशाली उपाय, जो आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि ला सकते हैं।
7 धातुओं का दान करें
इस धनतेरस पर 9 अलग-अलग धातुओं, जैसे सोना, चांदी, तांबा, लोहा, जस्ता, सीसा, एल्यूमीनियम, पीतल और कांसा के छोटे-छोटे टुकड़े एक थाली में रखें। इनका पूजन करके, इनमें से कोई एक या सभी धातुएँ ज़रूरतमंदों को दान करें या घर की तिजोरी में रखें। आपको बता दें कि 9 धातु नवनिधि और नवग्रह से जुड़ी है। इससे ग्रह दोष शांत होते हैं और धन का आगमन होता है।
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: हर मुश्किल घड़ी में साथ देंगी चाणक्य नीति की ये 10 बातें, जानिए सफलता के राज
‘धन वृद्धि श्री यंत्र’ का जागरण करें
धनतेरस की रात श्री यंत्र को लाल कपड़े पर स्थापित करें। उस पर केसर, चावल, और गुलाब के फूल अर्पित करें और नीचे दिए गए मंत्र का 108 बार जाप करें। आपको बता दें कि श्री यंत्र को जागृत करके रखने से धनवृद्धि के साथ-साथ मानसिक शांति भी प्राप्त होती है।
“ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्म्यै नमः”
गुड़-चावल की खीर’ से विशेष भोग लगाएं
धनतेरस की रात चांदी या मिट्टी के बर्तन में गुड़ और चावल की खीर बनाकर देवी लक्ष्मी को भोग लगाएं। भोग लगाने के बाद यह प्रसाद घर के सदस्यों में बांटें और कुछ हिस्सा गाय या किसी गरीब को खिलाएं। यह उपाय खासतौर पर भोग के माध्यम से धन के चक्र को सक्रिय करता है। इससे लक्ष्मीजी प्रसन्न होती हैं और घर में बरकत बनी रहती है।
ये भी पढ़ें: Bhai Dooj 2025: जब भाई नहीं हो पास तो कैसे मनाएं ‘भाई दूज’, अपनाएं ये उपाय; होगी अकाल मृत्यु से रक्षा
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.