Chhoti Diwali 2025 Upay: हर साल दीपावली से एक दिन पहले मनाई जाती है छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी, जो बुराई पर अच्छाई की जीत और शुद्धता का प्रतीक मानी जाती है. इस दिन को आध्यात्मिक और आर्थिक दृष्टि से बेहद शुभ माना जाता है, खासकर जब बात धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा पाने की हो. अगर आप जीवन में आर्थिक तंगी, दरिद्रता या संकटों से जूझ रहे हैं, तो छोटी दिवाली के ये तीन खास और यूनिक उपाय आपके जीवन को बदल सकते हैं.
तेल दीपक और लाल बाती के उपाय
रात्रि में सरसों के तेल का दीपक घर के मुख्य द्वार पर दक्षिण दिशा की ओर रखें. इसमें एक लाल सूती बाती जलाएं और उसमें थोड़ी सी राई के दाने डालें. मान्यता है कि इससे नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है और धन के आगमन में आ रही रुकावटें दूर होती हैं. साथ ही, घर में स्थायी समृद्धि आती है. दीपक जलाते समय ‘ॐ श्री महालक्ष्म्यै नमः’ मंत्र का 11 बार जाप करें.
ये भी पढ़ें: Bhai Dooj 2025: जब भाई नहीं हो पास तो कैसे मनाएं ‘भाई दूज’, अपनाएं ये उपाय; होगी अकाल मृत्यु से रक्षा
अन्न दान से पाएं समृद्धि का आशीर्वाद
छोटी दिवाली के दिन किसी जरूरतमंद या ब्राह्मण को चावल, गेहूं या मूंग दाल का दान करें. यह उपाय न केवल पुण्यदायी है, बल्कि भविष्य की धन-संपत्ति को सुरक्षित भी करता है. अन्न दान को ‘महादान’ कहा गया है, और यह दरिद्रता का अंत कर आर्थिक स्थिति को मजबूती देता है.
लक्ष्मी जी को अर्पित करें ये चीजें
छोटी दिवाली की रात मां लक्ष्मी को चांदी का सिक्का या शुद्ध कौड़ी अर्पित करें. कौड़ी को पहले दूध और गंगाजल से शुद्ध कर लें. इसे अपने पूजा स्थल में रखें और दीपावली की रात उसी सिक्के या कौड़ी की विधिवत पूजा करें. बाद में इसे तिजोरी या पैसे रखने के स्थान पर रखें. ऐसा करने से वर्ष भर पैसों की कमी नहीं होती और व्यापार में भी उन्नति होती है.
ये भी करें
ऊपर के इन 3 उपायों के साथ ही, छोटी दिवाली की रात घर के हर कोने में छोटे-छोटे दीये जलाएं. खासकर बाथरूम, किचन और स्टोर रूम में एक-एक दीपक जरूर रखें. इससे घर में छिपी नकारात्मक शक्तियां समाप्त होती हैं और लक्ष्मी जी का प्रवेश होता है.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: हर मुश्किल घड़ी में साथ देंगी चाणक्य नीति की ये 10 बातें, जानिए सफलता के राज
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.