Partners Name Tattoo Astro Tips: देशभर में टैटू बनवाने का ट्रेंड इस समय काफी चल रहा है। जहां कुछ लोग भगवान के नाम का टैटू बनवाते हैं तो कुछ अपने पार्टनर के नाम का टैटू भी बनवा लेते हैं। हालांकि शास्त्रों में बताया गया है कि हर एक टैटू का संबंध ग्रहों से होता है। माना जाता है कि कुछ चीजों का टैटू नहीं बनवाना चाहिए। नहीं तो इससे कुंडली में ग्रहों की स्थिति प्रभावित होती है।
आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि शादी से पहले क्यों लोगों को अपने पार्टनर के नाम का टैटू नहीं बनवाना चाहिए। साथ ही आपको उस ग्रह के बारे में भी पता चलेगा जिसके अशुभ प्रभाव के कारण कई बार व्यक्ति का रिश्ता टूट जाता है।
क्या पार्टनर के नाम का टैटू बनवाना चाहिए?
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि सात फेरे लेने यानी शादी करने से पहले व्यक्ति को अपने पार्टनर के नाम का टैटू नहीं बनवाना चाहिए। यदि व्यक्ति ऐसा करता है तो आए-दिन उसका अपने पार्टनर से झगड़ा रहेगा। किसी न किसी बात पर दोनों के बीच विवाद रहेगा। इसके अलावा रिश्ता टूटने की संभावना भी बढ़ जाती है।
ये भी पढ़ें- Video: बृहस्पति-सूर्य की कृपा से इस राशि को मिलेगी बड़ी सफलता, आएगा नौकरी का ऑफर!
View this post on Instagram
किस ग्रह का पड़ता है अशुभ प्रभाव?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के शरीर का संबंध शुक्र ग्रह से है। जबकि इंक यानी स्याही का संबंध राहु ग्रह से होता है। यदि आप शादी से पहले अपने पार्टनर के नाम का टैटू बनवाते हैं तो इससे आपकी कुंडली में राहु ग्रह की स्थिति प्रभावित होगी। राहु के अशुभ प्रभाव के कारण आपका रिश्ता टूट भी सकता है।
क्या शादी के बाद बनवा सकते हैं टैटू?
शास्त्रों में बताया गया है कि शादी के बाद भी व्यक्ति को अपने पार्टनर के नाम का टैटू नहीं बनवाना चाहिए। टैटू का अशुभ प्रभाव लव लाइफ पर पड़ता है जिसके कारण कपल के बीच आए-दिन परेशानियां उत्पन्न होंगी।
ये भी पढ़ें- Video: 31 मार्च से पहले किस मूलांक वालों का चमकेगा भाग्य और कौन होगा परेशान? जानें भविष्यफल और उपाय
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।