Basant Panchami Upay 2025: हर साल माघ मास में आने वाली शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है, जिसे हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक माना जाता है। बसंत पंचमी के पावन दिन मां सरस्वती की पूजा करने से साधक को ज्ञान, शिक्षा, वाणी और कला आदि का वरदान मिलता है। साथ ही घर-परिवार में आ रही परेशानियां कम होने लगती हैं। इस बार बसंत पंचमी का पर्व 2 फरवरी 2025 को मनाया जाएगा।
ज्योतिष में बताया गया है कि बसंत पंचमी के दिन यदि कोई व्यक्ति सच्चे मन से मां सरस्वती की पूजा और कुछ अचूक उपाय करता है, तो उसे देवी से मनचाहा वरदान मिलता है। चलिए अब जानते हैं बसंत पंचमी से जुड़े उपायों के बारे में।
मेष राशि
बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती और हनुमान जी की पूजा करना मेष राशि के लोगों के लिए शुभ माना जाता है। पूजा करने के साथ इस पावन दिन हनुमान चालीसा का पाठ भी जरूर करें। इस उपाय से आपके जीवन में आ रहे दुख-दर्द काफी हद तक कम हो जाएंगे।
वृषभ राशि
यदि आप चाहते हैं कि जीवन में आपको ऊंचा मुकाम हासिल हो, तो इसके लिए बसंत पंचमी के दिन 11 इमली के पत्ते माता सरस्वती को चढ़ाएं। पूजा करने के बाद उन पत्तों को सफेद वस्त्र में लपेटकर अपने घर की तिजोरी में रख दें। इस उपाय से आपको सफलता तो मिलेगी ही। साथ ही पैसों की कमी से भी छुटकारा मिल जाएगा।
ये भी पढ़ें- Video: बृहस्पति चमकाएंगे इस राशि के लोगों का भाग्य, मई तक उच्च शिक्षा में मिलेगी सफलता!
मिथुन राशि
जीवन में आ रही परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए मिथुन राशि के जातक बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा करें। साथ ही भगवान गणेश को 21 दूर्वा दल के अंकुर चढ़ाएं।
कर्क राशि
यदि आप चाहते हैं कि आपके जीवन में सदा खुशहाली बनी रहे, तो इसके लिए बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती की पूजा करें। साथ ही उन्हें आम के बौर चढ़ाएं।
सिंह राशि
बसंत पंचमी के दिन यदि आप मां सरस्वती की पूजा करते हैं और उन्हें उनकी प्रिय चीजों का भोग चढ़ाते हैं, तो इससे आपके जीवन में आ रही परेशानियां काफी कम हो जाएंगी।
कन्या राशि
बसंत पंचमी के दिन पुस्तक या ग्रंथ का दान करना कन्या राशि के जातकों के लिए शुभ रहेगा। इससे आपको देवी-देवताओं की विशेष कृपा प्राप्त हो सकती है।
तुला राशि
सफेद रंग के वस्त्रों का दान करना बसंत पंचमी के दिन तुला राशि के लोगों के लिए शुभ रहेगा। इस उपाय से आपके घर में खुशियों का आगमन हो सकता है।
वृश्चिक राशि
यदि आपका कोई जरूरी काम पूरा नहीं हो रहा है, तो बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती की पूजा करें। साथ ही उन्हें श्वेत रेशमी वस्त्र चढ़ाएं। इस उपाय से जल्द ही आपके अटके काम पूरे हो जाएंगे।
धनु राशि
यदि आप चाहते हैं कि आपके जीवन में सदा खुशहाली बनी रहे, तो इसके लिए माता सरस्वती की पूजा करें। साथ ही गरीब लोगों को श्वेत वस्त्र का दान करें।
मकर राशि
बसंत पंचमी के दिन यदि आप मां सरस्वती की सच्चे दिल से पूजा करते हो और उन्हें पीले फूल, केसर, रोली, चंदन, हल्दी और अक्षत अर्पित करते हो, तो इस उपाय से आपको उनकी विशेष कृपा प्राप्त हो सकती है।
कुंभ राशि
माता सरस्वती की पूजा और कन्याओं को खीर का दान करना बसंत पंचमी के दिन कुंभ राशि के जातकों के लिए शुभ रहेगा। इससे आपको देवी से विशेष आशीर्वाद मिलेगा और जीवन में चल रही परेशानियां भी काफी कम हो जाएंगी।
मीन राशि
यदि आप चाहते हैं कि आपके जीवन में सदा खुशियां बनी रहें, तो इसके लिए बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती की सच्चे दिल से पूजा करें। साथ ही गरीबों को धन का दान करें।
ये भी पढ़ें- Love Rashifal: इन 3 राशियों को सच्चे प्यार से मिलाएगा धृति योग, कपल के बीच बढ़ेगा प्रेम!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।