Bobby Deol & Akshaye Khanna Personality Traits: बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल ने फिल्म एनिमल से शानदार कमबैक किया. अबरार उल हक के दमदार किरदार में उन्होंने खलनायक की बेहतरीन भूमिका निभाई, जिससे न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि आलोचक भी उनकी तारीफ करते नहीं थके. हालांकि, बॉबी देओल के बाद अब अक्षय खन्ना भी जबरदस्त लाइमलाइट में हैं. रणवीर सिंह के साथ फिल्म धुरंधर में उनके नेगेटिव किरदार को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉबी देओल और अक्षय खन्ना की इस कामयाबी के पीछे उनके मूलांक की भी अहम भूमिका है? भले ही दोनों का मूलांक अलग-अलग है, लेकिन इन मूलांक से जुड़े लोगों की खासियत बेहद दिलचस्प हैं. चलिए जानते हैं बॉबी देओल और अक्षय खन्ना का मूलांक क्या है और इनकी विशेषताएं क्या होती हैं.
अक्षय खन्ना का मूलांक क्या है?
अक्षय खन्ना का जन्म 28 मार्च 1975 को हुआ था. ऐसे में उनका मूलांक 9 है. अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मूलांक 9 का स्वामी मंगल है, जिसे ग्रहों का सेनापति माना जाता है. मूलांक 9 वालों की सबसे बड़ी खासियत है कि ये कभी भी हार नहीं मानते हैं, बल्कि लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. इनके अंदर अपने काम को लेकर अलग-सा जुनून होता है. आमतौर पर ये लोग चुपचाप मेहनत करते हैं, लेकिन अपनी सफलता से लोगों को हैरान कर देते हैं.
ये भी पढ़ें- Numerology: मूलांक 1 और 8, एक-दूसरे के दुश्मन क्यों? दोनों का सूर्य-शनि से खास संबंध
बॉबी देओल का मूलांक क्या है?
बॉबी देओल का जन्म 27 जनवरी 1969 को हुआ था. ऐसे में उनका मूलांक 1 है. अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मूलांक 1 का स्वामी सूर्य ग्रह है, जो कि ग्रहों के राजा हैं. मूलांक 1 वाले लोग बहुत ज्यादा स्ट्रॉन्ग होते हैं, जो कभी भी हार नहीं मानते हैं. ये लोग बोलने से ज्यादा करने में दम रखते हैं. इनके अंदर लीडरशिप क्वालिटी भी होती है, जो इन्हें दूसरों से अलग बनाती है. ये जिस भी क्षेत्र में जाते हैं, उसमें अलग पहचान बनाते हैं.
मूलांक 1-9 वाले किन क्षेत्रों में करते हैं कमाल?
मूलांक 1 और 9 वाले लोगों के एक्टिंग, मीडिया, मॉडलिंग, डिजाइन और एनीमेशन जैसे क्रिएटिव क्षेत्र में सफल होने की संभावना ज्यादा होती है. इसके अलावा ये लोग खुद का बिजनेस या खेल जगत में भी अच्छा काम करते हैं.
ये भी पढ़ें- Aries Arthik Yearly Horoscope 2026: नए साल में मेष राशि वालों को लाभ होगा या रहेगी पैसों की कमी? जानें आर्थिक राशिफल
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी अंक ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










